Brigade Hotel Ventures IPO: 85 से 90 रुपये के प्राइज बैंड पर खुला आईपीओ, कंपनी के पास साउथ में कई होटल्स, पढ़िए ब्रोकरेज की क्या सलाह?

Brigade Hotel Ventures का IPO आज से खुल गया है, ये 24 जुलाई से 28 जुलाई तक खुला रहेगा. कंपनी इस IPO के जरिए लगभग ₹760 करोड़ जुटाने का लक्ष्य रखती है. इसका प्राइस बैंड ₹85 से ₹90 प्रति शेयर है, और निवेशक न्यूनतम 166 शेयर खरीद सकते हैं. यह एक फ्रेश इश्यू है, जिसमें कंपनी पुराने शेयर बेचने की बजाय नए शेयर जारी कर पैसा जुटाएगी.

Brigade Hotel Ventures की बात करें तो ये दक्षिण भारत में होटल्स का बड़ा मालिक और डेवलपर है. कंपनी के पास बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्चि, मैसूर और गुजरात के GIFT सिटी में कुल 9 ऑपरेशनल होटल हैं, जिनके पास कुल 1604 कमरे हैं. ये होटल दुनिया की बड़ी हॉस्पिटैलिटी कंपनीज जैसे मैरियट, अकोर और इंटरकांटिनेंटल होटल ग्रुप के जरिए चलते हैं.
फंड का क्या करेगी कंपनी?

IPO से मिलने वाला पैसा मुख्य रूप से कर्ज चुकाने में (लगभग ₹468 करोड़), कंपनी के प्रमोटर से जमीन खरीदने में (₹107 करोड़ के करीब) और अन्य रणनीतिक योजनाओं और कॉरपोरेट खर्चों में इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी का कर्ज घटने से उसकी मार्जिन और लाभ बढ़ने की उम्मीद है.
ब्रोकरेज फर्मों की राय
प्रमुख ब्रोकरेज फर्मों जैसे वेंचुरा सिक्योरिटीज, SBI सिक्योरिटीज और आनंद राठी ने इस IPO को “सब्सक्राइब” करने की सलाह दी है, खासकर लंबी अवधि के लिए. वे कंपनी की मजबूत पोजिशन और दक्षिण भारत में हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की बढ़ती मांग को इसका कारण मानते हैं.
IPO के लिए 75% हिस्सेदारी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए, 15% नॉन-इंस्टिट्यूशनल निवेशकों के लिए और 10% रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित है. IPO से पहले बड़े संस्थागत निवेशकों से ₹325 करोड़ से ज्यादा की एंकर बुकिंग भी हो चुकी है.
शेयरों का अलॉटमेंट 29 जुलाई को होगा और यह 31 जुलाई को BSE और NSE पर लिस्ट होंगे. Brigade Hotel Ventures का IPO एक महत्वाकांक्षी और भरोसेमंद अवसर माना जा रहा है, खासकर उन लोगों के लिए जो दक्षिण भारत के होटल सेक्टर में निवेश करना चाहते हैं.

Source: CNBC