Brigade Enterprises कंपनी के मुनाफे में 79% की तेजी; 14 अगस्त को शेयरों में दिख सकता है बड़ा एक्शन

नई दिल्ली: गुरुवार 14 अगस्त को रियल एस्टेट सेक्टर में ऑपरेट करने वाली मशहूर कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड के शेयर सुर्खियों में रह सकता है। जी हां! बीते बुधवार के शाम को ब्रिगेड एंटरप्राइजेज कंपनी ने जानकारी दी है कि इस बार के जून क्वार्टर में उनका मुनाफा सालाना आधार पर 79 फ़ीसदी की तेजी के साथ 150 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। मुनाफे की यह तेजी संभवत आज मार्केट खुलने के बाद बायर्स को अपनी ओर आकर्षित कर सकती है। एक वर्ष पूर्व के जून क्वार्टर में Brigade Enterprises Limited कंपनी को 83 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।

बीते बुधवार को मार्केट बंद होने के बाद ब्रिगेड एंटरप्राइजेज लिमिटेड का शेयर 0.82% की मामूली गिरावट के साथ 966 रुपए के भाव पर बंद हुआ था। ब्रिगेड एंटरप्राइजेज कंपनी का मार्केट कैप 23616 करोड़ रुपए है।
रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड एंटरप्राइजेज आगे बताती है कि जून क्वार्टर में उनका रेवेन्यू भी सालाना आधार पर 18.9% की तेजी के साथ 1281 करोड़ रुपए पर रिपोर्ट हुआ है जो साल भर पहले के जून क्वार्टर में 1077 करोड़ रुपए के लेवल पर था।

जून क्वार्टर में इस रियल एस्टेट कंपनी का Ebitda 323 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 291 करोड़ रुपए के लेवल पर था अर्थात सालाना आधार पर 11% की तेजी देखने को मिली है।
प्रॉफिट, रेवेन्यू और Ebitda के मोर्चे पर भले ही तेजी रिपोर्ट हुई है लेकिन मार्जिन जून क्वार्टर में सिकुड़ गया है। Ebitda मार्जिन 25.3% रिपोर्ट हुआ है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 27.1% पर था।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज कंपनी का प्री सेल्स का आंकड़ा 1118 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। इस दौरान सेल्स एरिया 0.95 मिलियन स्क्वायर फिट था।
कंपनी के हॉस्पिटैलिटी सेगमेंट से आने वाला रेवेन्यू 141 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो सालाना आधार पर 19 फ़ीसदी की बढ़ोतरी को दिखा रही है इस सेगमेंट का Ebitda 34% से बढ़कर के 48 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times