BPCL Q1 Results: मुनाफा हुआ दोगुना लेकिन अनुमान से रहा नीचे, आय रही स्थिर

बीपीसीएल ने अपने पहली तिमाही के नतीजे पेश कर दिए हैं कंपनी का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले दोगुना से ज्यादा हो गया है. हालांकि इस बढ़त के बाद भी मुनाफे का आंकड़ा बाजार के अनुमानों से नीचे रहा है. दूसरी तरफ आय साल दर साल के आधार पर फ्लैट रही है लेकिन यहां कंपनी ने अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है. बुधवार को बीपीसीएल के स्टॉक में गिरावट देखने को मिली और स्टॉक 0.25 फीसदी के नुकसान के साथ बंद हुआ है.

कैसे रहे नतीजे

कंपनी का स्टैडअलोन मुनाफा सालाना आधार पर 3,015 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,124 करोड़ रुपये हो गया. यानि मुनाफा 100 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. हालांकि इस बढ़त के बाद भी आंकड़ा बाज़ार के 6,890 करोड़ रुपये के अनुमान से कम है. तिमाही दर तिमाही आधार पर भी मुनाफा 4,988 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,124 करोड़ रुपये रहा है.

कंपनी की आय सालाना आधार पर बिना किसी बदलाव के 1.13 लाख करोड़ रुपये पर स्थिर रही. आय बाजार के द्वारा दिए गए 90,930 करोड़ रुपये की आय के अनुमान से काफी बेहतर रही है. तिमाही आधार पर आय 1.11 लाख करोड़ से बढ़कर 1.13 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
पहली तिमाही में कंपनी का ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) सालाना आधार पर 7.86 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 4.88 डॉलर प्रति बैरल रह गया. वहीं, EBITDA तिमाही आधार पर 7,764 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,663 करोड़ रुपये हो गया और EBITDA मार्जिन 7% से बढ़कर 8.6% पर पहुंच गया.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC