Bonus Stock: वाह! दो शेयर पर 1 शेयर फ्री.. आज पाने का आखरी मौका, जल्दी करिए!

नई दिल्ली: अगर आपको हर 2 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर फ्री पाना है तो आपको ऑटो सेक्टर की कंपनियों के लिए उपकरण बनाने वाली कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयरों पर आज फोकस करना चाहिए। 18 जुलाई दिन शुक्रवार संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड शेयर के बोनस शेयर का एक्स डेंट है। यानी अगर आपको बोनस शेयर पाना है तो आज शेयर मार्केट बंद होने से पहले इस ऑटो उपकरण मैन्युफैक्चरर कंपनी के शेयर को खरीदने का आखिरी मौका है। आने वाले 19 जुलाई को शेयर की रिकॉर्ड डेट आ जाएगी और रिकॉर्ड डेट पर शेयर खरीदने पर आपको बोनस शेयर के योग्य नहीं माना जाएगा। इस खबर के बाद से शुक्रवार को मार्केट खुलते ही Samvardhana Motherson International Ltd के शेयरों में बायर्स की एक्टिविटी बढ़ गई है। इसकी वजह से आज शेयर 0.85% की तेजी के साथ 103.59 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है।

इस साल के मई महीने में संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल कंपनी ने 31 मार्च 2025 को समाप्त हुए मार्च क्वार्टर का रिजल्ट जारी करते हुए अपने निवेशकों के लिए एक अनुपात 2 (1:2) के हिसाब से बोनस शेयर देने का ऐलान किया था इस बोनस शेयर के लिए उन्होंने आगामी 19 जुलाई को रिकॉर्ड डेट के तौर पर चुना था। इस प्रकार 18 जुलाई बोनस शेयर के लिए एक्स डेंट पड़ रहा है।
बोनस शेयर पाने के लिए आपको संवर्धन मदरसन कंपनी के शेयर को 18 जुलाई तक खरीद करके रख लेना है। ताकि 19 जुलाई तक आपके डिमैट अकाउंट में संवर्धन प्रदर्शन कंपनी की होल्डिंग दिखने लगे। ध्यान रहे भारत में शेयर सेटलमेंट टी प्लस वन मेथड के हिसाब से होता है। यानी आज शेयर खरीदेंगे तो कल आपके डिमैट अकाउंट में आएगा।

अगर आप संवर्धन मदरसन के 50 शेयर आज खरीदने हैं तो आपके खाते में कल 50 शेयर आ जाएंगे और 1:2 के हिसाब से बोनस शेयर मिलने के बाद आपके पास कल शेयरों की संख्या 75 हो जाएगी। जिस अनुपात में बोनस शेयर दिया जा रहा है उसी अनुपात में शेयर का प्राइस भी एडजस्ट हो जाएगा।
संवर्धन मदरसन शेयर ने साल 2025 में अब तक 2% से अधिक का रिटर्न बनाकर दे चुका है। पिछले 3 महीने में शेयर ने 18.91% रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 महीने में शेयर ने 2.98% पिछले एक सप्ताह में 2% का रिटर्न दिया है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times