Bonus Share News: ये कंपनी करेगी पहली बार बोनस शेयर का एलान, रखें नजर

Bonus Share News: पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने सोमवार, 14 जुलाई को एक्सचेंज में दी गई जानकारी में बताया कि वह 17 जुलाई को अपने बोर्ड की बैठक में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगी. यह कंपनी के लिए पहला बोनस शेयर इश्यू होगा.

पतंजलि फूड्स पहले रुचि सोया के नाम से जानी जाती थी, जिसे 2019 में पतंजलि आयुर्वेद ने ₹4,350 करोड़ में अधिग्रहित किया था. कंपनी ने 2022 में रुचि सोया के नाम से फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के जरिए ₹4,300 करोड़ जुटाए थे.
इसका अधिकांश हिस्सा पुराने कर्ज चुकाने में इस्तेमाल हुआ. जून 2022 में कंपनी का नाम बदलकर पतंजलि फूड्स कर दिया गया और 24 जून 2022 से यह नाम शेयर बाजार में ट्रेड होने लगा है. पतंजलि फूड्स ने पहले भी नवंबर 2023 में ₹8 प्रति शेयर और मार्च 2024 में ₹6 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था. इसके अलावा सितंबर 2023 में ₹6 और सितंबर 2022 में ₹5 प्रति शेयर का डिविडेंड भी दिया गया.

शेयर के हाल
पतंजलि फूड्स के शेयर मंगलवार को ₹1,686.9 पर 0.8% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहे हैं. इस साल शेयर की कीमत में 7% की गिरावट आई है और पिछले एक महीने में यह स्थिर रहा है.
बोनस शेयर आवंटन की जानकारी ऑनलाइन चेक कैसे करें: कंपनी की वेबसाइट या स्टॉक एक्सचेंज (BSE/NSE) की वेबसाइट पर जाकर आवेदन संख्या या PAN नंबर डालकर अपने बोनस शेयर आवंटन की स्थिति देख सकते हैं.
कंपनी के बारे में
पतंजलि फूड्स खाने के तेल, एफएमसीजी और पाम ऑयल प्लांटेशन से जुड़ी कंपनी है. कंपनी ने पिछले कुछ सालों में अपने कारोबार का विस्तार किया है. बाजार में अपनी पकड़ मजबूत की है.

Source: CNBC