कंपनी ने अपने शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का फैसला लिया है. इस बोनस इश्यू के तहत कुल 8,74,68,495 बोनस शेयर जारी किए जाएंगे, जिनका मूल्य ₹10 प्रति शेयर (फुल पेड) होगा.
बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट पर योग्य शेयरहोल्डर्स के खाते में क्रेडिट किए जाएंगे, जिसका अनुमानित समय 2 सितंबर 2025 तक है. बोनस शेयरों की पूर्ति कंपनी के फ्री रिजर्व और रिजर्व डिविडेंड से की जाएगी. बोनस जारी करने से पहले कंपनी की कैपिटल पूंजी ₹8,746.85 लाख (8.74 करोड़ शेयर) थी, जो बोनस के बाद बढ़कर ₹17,493.70 लाख (17.49 करोड़ शेयर) हो जाएगी.
क्या है कंपनी?
कंपनी के पास मार्च 31, 2025 तक कुल ₹99,708.71 लाख की रकम उपलब्ध है, जिसमें सिक्योरिटीज प्रीमियम ₹3,694.01 लाख, जनरल रिजर्व ₹17,167.30 लाख और कैपिटल रिडेम्पशन रिजर्व ₹377.50 लाख शामिल हैं. यह रकम बोनस शेयरों को देने के लिए इस्तेमाल की जाएगी.
कंपनी सेक्रेटरी अनिरुद्ध फडनवीस ने बताया कि यह फैसला कंपनी की मजबूत कारोबारी स्थिति और शेयरधारकों को लाभ पहुंचाने के मकसद से लिया गया है. बोनस शेयर निवेशकों के विश्वास को और मजबूत करने में मदद करेंगे.
बोनस शेयरों के क्रेडिट की रिकॉर्ड तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी. शेयर बाजार के नियमों के अनुसार यह सभी योग्य शेयरधारकों को उनके डीमैट अकाउंट में क्रेडिट किए जाएंगे.
Source: CNBC