11 अगस्त को होगी बोर्ड की अहम बैठक- शेयर बाजार बंद होने के कुछ मिनट पहले Paushak Ltd ने एक्सचेंज पर इसकी जानकारी दी है. कंपनी का कहना है कि 11 अगस्त को बोर्ड की अहम बैठक होगी इसमे पहली बोनस और शेयर विभाजन पर फैसला होगा. शेयर 6 अगस्त 2025 को 10 फीसदी बढ़कर 5860.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है. वहीं, एक महीने में शेयर ने 20 फीसदी, तीन महीने में 40 फीसदी का रिटर्न दिया है. एक साल का रिटर्न 1 फीसदी है.
Paushak Ltd ने 6 अगस्त 2025 को BSE को सूचित किया है कि कंपनी का बोर्ड 11 अगस्त 2025 को एक अहम बैठक करने जा रहा है जिसमें दो बड़े फैसले लिए जा सकते हैं:
क्या विचार हो सकता है?
शेयरों का सब-डिवीजन (Stock Split): कंपनी मौजूदा ₹10 फेस वैल्यू वाले शेयरों को छोटे हिस्सों में बांटने (split) का प्रस्ताव रख सकती है, जिससे शेयर की कीमत छोटी हो जाती है और लिक्विडिटी बढ़ती है.
बोनस शेयर जारी करने का प्रस्ताव:-कंपनी बोनस शेयर भी जारी कर सकती है, यानी मौजूदा शेयरहोल्डर्स को अतिरिक्त शेयर मुफ्त में दिए जाएंगे. इन दोनों प्रस्तावों पर अंतिम फैसला शेयरहोल्डर्स की मंजूरी पर निर्भर करेगा.
कंपनी ने अपने इनसाइडर्स के लिए ट्रेडिंग विंडो को तुरंत प्रभाव से बंद कर दिया है, जो बोर्ड मीटिंग के बाद 48 घंटे तक बंद रहेगी.
निवेशकों के लिए क्या मायने?अगर स्टॉक स्प्लिट होता है, तो शेयर की प्रति यूनिट कीमत कम होगी, जिससे छोटे निवेशकों के लिए खरीदना आसान हो जाएगा.अगर बोनस शेयर मिलते हैं, तो आपके पास मौजूद शेयरों की संख्या बढ़ जाएगी — लेकिन कुल वैल्यू पहले जैसी ही रहेगी.
Source: CNBC