गुजरात की कंपनी एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड (Algoquant Fintech Ltd) के शेयरहोल्डर्स को बोनस शेयरों का तोहफा मिलने वाला है। साथ ही स्टॉक दो टुकड़ों में टूटने भी वाला है। दोनों प्रपोजल पर 3 जुलाई को हुई बोर्ड मीटिंग में फैसला हुआ। अब इन पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लिया जाना बाकी है। बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट के लिए अभी रिकॉर्ड डेट घोषित नहीं हुई है।
सबसे पहले बात करते हैं स्टॉक स्प्लिट की। इसके तहत कंपनी का 2 रुपये फेस वैल्यू वाला 1 शेयर, 1 रुपये फेस वैल्यू वाले 2 शेयरों में टूट जाएगा। इससे पहले शेयर 2021 में स्प्लिट हुआ था और 10 रुपये फेस वैल्यू वाला एक शेयर 2 रुपये फेस वैल्यू वाले 5 शेयरों में टूटा था।
कितने बोनस शेयर देगी कंपनी
बोनस इश्यू की बात करें तो एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड 8:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने वाली है। इसका मतलब है कि शेयरहोल्डर्स को उनके पास मौजूद हर 1 शेयर पर 8 नए शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे। लेकिन इन शेयरों की फेस वैल्यू 1 रुपये होगी, यानि कि बोनस शेयर, स्टॉक स्प्लिट के बाद जारी किए जाएंगे। रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे बोनस शेयर पाने के हकदार होंगे।
इससे पहले कंपनी ने दिसंबर 2024 में बोनस शेयरों की घोषणा की थी। शेयरहोल्डर्स को हर 2 मौजूदा शेयरों पर 1 नया शेयर बोनस के तौर पर मिला था। कंपनी ने 1998 और 1996 में भी बोनस शेयर दिए थे। एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड का पुराना नाम हिंदुस्तान एवरेस्ट टूल्स लिमिटेड था। इसकी होल्डिंग कंपनी Algoquant Investments Private Limited है।
Algoquant Fintech शेयर 5 साल में 9300% चढ़ा
एल्गोक्वांट फिनटेक लिमिटेड का शेयर शुक्रवार, 4 जुलाई को BSE पर 1109.10 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 1700 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर 2 साल में 190 प्रतिशत, एक साल में 37 प्रतिशत, 3 महीनों में 26 प्रतिशत और एक सप्ताह में 9 प्रतिशत की तेजी देख चुका है। इसका 5 साल का रिटर्न 9300 प्रतिशत से ज्यादा और 10 साल का रिटर्न लगभग 23600 प्रतिशत है। कंपनी में मार्च 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 73.68 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है।
मार्च तिमाही में कितना मुनाफा और रेवेन्यू
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में एल्गोक्वांट फिनटेक का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू लगभग 54 करोड़ रुपये रहा। शुद्ध मुनाफा 1 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 68 लाख रुपये दर्ज की गई। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 234.55 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 32.58 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 20.86 करोड़ रुपये रही।
Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।
Source: MoneyControl