उदाहरण के तौर पर मान लीजिए अगर आप आज अशोक लीलैंड कंपनी के 5 शेयर को खरीदने के बाद उसे आगामी 16 जुलाई तक अपने डिमैट अकाउंट में होल्ड करते हैं तो आपको अशोक लीलैंड कंपनी हर एक शेयर पर एक फ्री शेयर देगी यानी आपके पास कल 10 शेयर हो जाएंगे। ध्यान रहे आपको 16 जुलाई से पहले खरीदना है।
अशोक लीलैंड कंपनी ने बीते मई महीने के दौरान एक अनुपात एक (1:1) के हिसाब से बोनस शेयर देने का ऐलान किया था इस ऐलान के साथ कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2025 का मार्च क्वार्टर रिजल्ट और डिविडेंड का भी अनाउंसमेंट किया था। अशोक लीलैंड कंपनी अंतिम बार 2011 में बोनस शेयर दिया था।
बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट के ऐलान के बाद उम्मीद थी कि गुरुवार के ट्रेडिंग सत्र में अशोक लीलैंड कंपनी का स्टॉक तेजी से बढ़ेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ सुबह के सत्र में शेयर 0.93% की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा था लेकिन कारोबार आगे बढ़ाने के साथ शेयर लाल निशान में कारोबार करने लगा था जिसके चलते शेयर का भाव गुरुवार के दिन 0.44% गिरावट के साथ 249 के भाव पर बंद हुआ है।
2025 में 23% का रिटर्न
अशोक लीलैंड शेयर के लिए साल 2025 अभी तक अच्छा साबित हुआ है रिटर्न आंकड़ों में बात करें तो 2025 में शेयर 23% से अधिक का रिटर्न दे चुका है वहीं पिछले 3 महीने में शेर के भाव में 22% की तेजी देखने को मिली है वहीं पिछले 1 महीने में शेयर 3% तक बढ़ा है। अशोक लीलैंड कंपनी का मार्केट कैप 73339 करोड़ रुपए है।
ट्रेडलाइन वेबसाइट के मुताबिक अशोक लीलैंड शेयर पर एवरेज टारगेट प्राइस 268 रुपए का दिया गया है जो शेयर के 208 रुपए के लेवल से करीब 6% तेजी की ओर संभावना को दिखा रहा है। बाजार के 37 एनालिस्ट अशोक लीलैंड स्टॉक पर अपनी कवरेज करते हैं जिसमें से सभी ने खरीदारी की रेटिंग दी है
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Source: Economic Times