Sandur Manganese and Iron Ores Ltd: सोमवार को मार्केट खुलते ही Sandur Manganese and Iron Ores Ltd के शेयर पर सबकी नजर रहने वाली है। मैंगनीज जैसे प्रोडक्ट बनाने वाली इस कंपनी ने अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। 8 अगस्त को हुई बोर्ड मीटिंग में कंपनी ने 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने का फैसला किया।
क्या मतलब है 2:1 बोनस शेयर का?
अगर आपके पास कंपनी का 1 शेयर है, तो आपको 2 और शेयर बिलकुल फ्री मिलेंगे। यानी पहले आपके पास 1 शेयर था, तो अब टोटल 3 हो जाएंगे। ये बोनस शेयर आपके पास पहले से मौजूद शेयर के बदले दिए जाते हैं और इसके लिए आपको अलग से पैसे नहीं देने पड़ते।
बोर्ड मीटिंग में हुआ अहम फैसला
8 अगस्त की बोर्ड मीटिंग में कंपनी के डायरेक्टर्स ने प्रस्ताव रखा और तय किया कि बोनस शेयर दिए जाएंगे। लेकिन इसके लिए अभी रिकॉर्ड डेट तय नहीं की गई है।
रिकॉर्ड डेट क्या होती है?
रिकॉर्ड डेट वह खास तारीख होती है, जिस दिन कंपनी अपनी लिस्ट फाइनल करती है कि किन-किन शेयर होल्डर्स को ये बोनस मिलेगा। अगर आपके पास उस दिन कंपनी का शेयर होगा, तभी आप इस बोनस के हकदार होंगे।
अक्टूबर तक मिल सकता है फायदा
कंपनी का कहना है कि शेयर होल्डर्स की मंजूरी मिलने के बाद 2 महीने के अंदर बोनस शेयर उनके डिमैट अकाउंट में क्रेडिट कर दिए जाएंगे। यानी, अगर सब प्लान के मुताबिक हुआ, तो अक्टूबर 2025 तक निवेशकों के खाते में ये बोनस शेयर आ जाएंगे।
मैंगनीज और आयरन ओर्स बनाने वाली ये कंपनी लंबे समय से बाजार में अपनी पकड़ बनाए हुए है। बोनस शेयर का ऐलान अक्सर निवेशकों के लिए अच्छी खबर होती है, क्योंकि इससे न सिर्फ उनके पास शेयर की संख्या बढ़ती है, बल्कि कंपनी के भविष्य को लेकर मार्केट में पॉजिटिव सिग्नल भी जाता है।
Source: Mint