Bonus Issue: बोनस बांट रही ये 4 कंपनियां, फायदा उठाने का आखिरी मौका

शेयर बाजार में लगातार कंपनियां बोनस का एलान कर रही हैं. इस हफ्ते भी कई कंपनियों ने बोनस का एलान किया. वहीं अगले हफ्ते भी बोनस से जुड़े एक्शन जारी रहेंगी. अगले हफ्ते 4 कंपनियों के बोनस की एक्स डेट पड़ रही है. यानि अगले हफ्ते तय होगा कि किसे बोनस इश्यू का फायदा मिलेगा. इन 4 कंपनियों में से 3 कंपनियों की एक्स डेट 11 जुलाई और एक की एक्स डेट 8 जुलाई है. यानि आपके पास बोनस का फायदा उठाने का आखिरी मौका बचा हुआ है.

कौन सी कंपनियों की एक्स डेट करीब
Meghna Infracon Infrastructure के बोनस का एक्स डेट 8 जुलाई को पड़ रही है. कंपनी ने एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का एलान किया है.

Alkosign Ltd के बोनस की एक्स डेट 11 जुलाई को पड़ रही है. कंपनी ने अपने निवेशकों को उनके हर 2 शेयर पर एक बोनस शेयर देने का एलान किया है.

Dynamic Cables Ltd के बोनस की एक्स डेट भी 11 जुलाई को पड़ रही है कंपनी ने अपने निवेशकों को एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने का एलान किया है.
Roto Pumps Ltd के बोनस की एक्स डेट 11 जुलाई को ही है और कंपनी एक शेयर पर एक बोनस शेयर देने जा रही है.
किस बात का रखें ध्यान
कॉर्पोरेट एक्शन का फायदा तभी मिलता है जब आपने शेयर की खरीद एक्स डेट से पहले की हो. एक्स डेट से शेयर की खरीद पर कॉर्पोरेट एक्शन नहीं लागू होता. इसके साथ ही ध्यान रखें कि बोनस से बाजार भाव का स्तर नीचे आता है लेकिन इससे शेयर की कीमत की दिशा अप्रभावित रहती है. ऐसे में बोनस का फायदा लेने से पहले शेयर पर किसी जानकार से राय जरूर लें.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC