Block Deal News : बाजार खुलते ही फार्मा कंपनी में बिकेंगे 45 लाख शेयर, ये रही पूरी डिटेल

शुक्रवार को शेयर बाजार खुलते ही एक फार्मा कंपनी के शेयर में बड़ी ब्लॉक डील होने की उम्मीद है. CNBC-TV18 को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को Emcure Pharmaceuticals में ब्लॉक डील हो सकती है. यह डील करीब 2.4% इक्विटी हिस्सेदारी यानी 45.5 लाख शेयरों की होने की उम्मीद है. गुरुवार को Emcure Pharmaceuticals का शेयर 0.74% की बढ़त के साथ 1,280 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, B C Investments शुक्रवार को ब्लॉक डील के जरिए Emcure Pharmaceuticals Limited में अपनी 2.4% हिस्सेदारी, यानी 45.5 लाख शेयर बेचने की तैयारी में है. सूत्रों के अनुसार, इस डील में प्रति शेयर की कीमत 1,225 रुपये रखी गई है, जो मौजूदा भाव 1,280 रुपये से 4% कम है.

इस ब्लॉक डील की कुल साइज करीब 551 करोड़ रुपये होगी. इस डील के लिए Kotak Securities बुक रनर होगी. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर एमक्योर के शेयर 0.74% की बढ़त के साथ 1,280 रुपये पर बंद हुए. जबकि बेंचमार्क निफ्टी में 0.19% की गिरावट आई. पिछले 12 महीनों में यह शेयर 5.82% बढ़ा है. इस साल अब तक यह 12.34% गिर चुका है.

ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, कंपनी को ट्रैक करने वाले तीन एनालिस्ट में से दो ने शेयर पर ‘Buy’ की सलाह दी है. जबकि एक ने ‘Hold’ की सिफारिश की है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC