आइए ब्लॉक डील के बारे में जानिए-
1. ओबेरॉय रियल्टी में ₹1,920 करोड़ की ब्लॉक डील
करीब $230 मिलियन (₹1,920 करोड़) की ब्लॉक डील होगी. ये डील कंपनी के करीब 3% हिस्सेदारी के बराबर होगी.
ओबेरॉय का फ्लोर प्राइस ₹1,753.20 प्रति शेयर-यह प्राइस मौजूदा बाजार भाव से 4% डिस्काउंट पर है, जिससे 23 जुलाई 2025 शेयर पर प्रेशर देखा जा सकता है.
लोढ़ा डेवलपर्स में ₹1,375 करोड़ की ब्लॉक डील-$165 मिलियन (₹1,375 करोड़) की ब्लॉक डील होगी, जो कंपनी के करीब 1% हिस्सेदारी के बराबर होगी.
लोढ़ा का फ्लोर प्राइस ₹1,384.60 प्रति शेयर-यह कीमत भी बाजार भाव से 4% नीचे रखी गई है. इससे शेयर में हल्का दबाव देखने को मिल सकता है.
दोनों सौदे क्लीन-आउट ट्रेड होंगे-यानि निवेशक पूरी हिस्सेदारी बेच कर पूरी तरह बाहर निकल रहे हैं. इससे लॉन्ग-टर्म शेयरहोल्डिंग में बदलाव आ सकता है.
अगर हाई-क्वालिटी डोमेस्टिक या फॉरेन फंड्स इन ब्लॉक डील्स में खरीद करते हैं, तो लॉन्ग टर्म सेंटिमेंट मजबूत बना रह सकता है.
इस तरह के बड़े ब्लॉक सौदे बाजार में अस्थिरता ला सकते हैं. खासकर ओपनिंग बेल के आस-पास, इन दोनों शेयरों में तेज मूवमेंट देखा जा सकता है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC