यह उनके द्वारा पिछले साल के बाद दूसरी बड़ी हिस्सेदारी की बिक्री है. इससे पहले सितंबर 2023 में उन्होंने करीब 12% हिस्सा ₹4,633 प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचा था. इस ब्लॉक डील में बेचे गए शेयरों के लिए 2 साल का लॉक-इन अवधि भी निर्धारित की गई है. यदि पूरी हिस्सेदारी बेची गई तो प्रमोटर की हिस्सेदारी 30% से भी कम रह जाएगी.
शेयरों में गिरावट
वोल्टैम्प ट्रांसफॉर्मर्स लिमिटेड के शेयरों में आज जोरदार गिरावट दर्ज की गई. कंपनी का शेयर 2.82% गिरकर 7,558.50 रुपये पर आ गया, जो कि पिछले बंद के मुकाबले 219 रुपये कम है.
ट्रेडिंग के दौरान शेयर ने 7,680 रुपये का अधिकतम लेवल और 7,516 रुपये का न्यूनतम लेवल छुआ. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 7,650 करोड़ रुपये है, जबकि P/E रेश्यो 23.49 और डिविडेंड यील्ड 1.32% रही. 52 हफ्ते का अधिकतम लेवल 14,280 रुपये जबकि न्यूनतम लेवल 6,051 रुपये रहा है. ट्रेडिंग के दौरान शेयर में मजबूत गिरावट बड़े ब्लॉक डील और निगेटिव सेंटीमेंट की वजह से आई है.
Source: CNBC