इससे पहले जून 2025 में TPG Asia ने कंपनी में 10 फीसदी हिस्सेदारी 1,505 करोड़ रुपये में बेची थी. शेयर 722 रुपये प्रति शेयर के औसत भाव पर बिके. आदित्य बिड़ला सन लाइफ एमएफ, एक्सिस म्युचुअल फंड, निप्पॉन इंडिया एमएफ खरीदारों में शामिल थे. जून 2025 में समाप्त तिमाही में कंपनी ने 60 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जबकि एक साल पहले इस तिमाही में कंपनी ने 13 करोड़ रुपये का घाटा दर्ज किया था.
शेयर का प्रदर्शन
Sai Life Sciences Ltd के शेयर सोमवार को कंपनी के शेयर 2.16 फीसदी की गिरावट के साथ 905.90 रुपये पर बंद हुए. पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 18.47 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC