Block Deal: पूरी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी- शेयर बाजार खुलते ही होगी बड़ी ब्लॉक डील

सोमवार को शेयर बाजार में एक बड़ी ब्लॉक डील देखने को मिल सकती है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार होम फर्स्ट फाइनेंस में Orange Clove Investments BV अपनी पूरी 10.3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने जा रही है.

कहा गया है कि ये क्लीन-अप ट्रेड 1255 करोड़ रुपये की होगी. सूत्रों का कहना है कि प्राइवेट इक्विटी फर्म Warburg Pincus अपनी पोर्टफोलियो कंपनी होम फर्स्ट फाइनेंस से पूरी तरह बाहर निकलने की तैयारी में है और इसके लिए उसने ब्लॉक डील के जरिए हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया शुरू की है.
सूत्रों के मुताबिक Warburg Pincus की एंटिटी Orange Clove Investments BV लगभग 10.3 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है. डील टर्मशीट के अनुसार इस डील के लिए फ्लोर प्राइस 1143 प्रति शेयर रखा गया है, जो 8 अगस्त के क्लोजिंग प्राइस की तुलना में 5 फीसदी तक के डिस्काउंट पर है.

10.64 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी

उस डील के लिए ICICI सिक्योरिटीज एकमात्र बुक रनर है. एक्सचेंज डेटा के अनुसार Orange Clove Investments BV के पास कंपनी में 10.64 फीसदी हिस्सेदारी है. होम फर्स्ट फाइनेंस में प्राइवेट इक्विटी फर्म ट्रू नॉर्थ और एथर मॉरीशस लिमिटेड प्रमोटर कैटेगरी में आते हैं.
शेयर का प्रदर्शन
शुक्रवार को Home First Finance के शेयर 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 1,200.40 रुपये पर बंद हुए. पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में 18.20 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC