Block Deal: नियमों में बदलाव के लिए सेबी ने जारी किया कंसल्टेशन पेपर, क्या हैं प्रस्ताव

सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानि सेबी ने शुक्रवार ब्लॉक डील फ्रेमवर्क के लिए एक कंसल्टेशन पेपर जारी किया है. पेपर के जरिए सेबी ने मैकेनिज़्म में बदलाव के प्रस्ताव दिए हैं.  इस कंसल्टेशन पेपर में डील के लिए रिफ्रेंस प्राइस से लेकर न्यूनतम ऑर्डर साइज तक के लिए प्रस्ताव दिए गए हैं.

क्या है कंसल्टेशन पेपर में खास
नए प्रस्ताव के तहत, F&O सेगमेंट में शामिल शेयरों के लिए ब्लॉक डील रिफ्रेंस प्राइस के 1% के दायरे के भीतर करनी होगी, जबकि ऐसे स्टॉक जो F&O में नहीं आते उनके लिए यह सीमा 3% रखी गई है.

अलग अलग ट्रेडिंग विडों के लिए रिफ्रेंस प्राइस की अवधि 30 मिनट होगी. सुबह की ट्रेडिंग विंडो जो 8:45 AM से 9:00 AM तक होगी, इसमें ब्लॉक डील का रिफ्रेंस प्राइस पिछले दिन का क्लोजिंग के आखिरी 30 मिनट का VWAP होगा.

वहीं दोपहर की विंडो 2:05 PM से 2:20 PM तक होगी, के लिए ब्लॉक डील का रिफ्रेंस प्राइस 1:30 PM से 2:00 PM तक कैश सेग्मेंट में हुए सौदों का वॉल्यूम-वेटेड एवरेज प्राइस (VWAP) होगा, पहले ये ड्यूरेशन 15 मिनट का था. एक्सचेंज 2:00 PM से 2:05 PM के बीच VWAP की गणना कर इसे जारी करेंगे.
क्या है ऑर्डर साइज पर प्रस्ताव
SEBI ने प्रस्ताव किया है कि ब्लॉक डील का न्यूनतम ऑर्डर साइज 25 करोड़ रुपये होगा. जो कि फिलहाल 10 करोड़ रुपये है. इसके साथ ही, हर लेनदेन में शेयरों की डिलीवरी अनिवार्य होगी, इन्हें स्क्वायर-ऑफ या रिवर्स नहीं किया जा सकेगा. इसके अलावा, स्टॉक एक्सचेंजों को यह सुनिश्चित करना होगा कि ब्लॉक डील से जुड़ी जानकारी — जैसे स्क्रिप का नाम, क्लाइंट का नाम, खरीदे/बेचे गए शेयरों की संख्या और ट्रेडिंग प्राइस — उसी दिन मार्केट बंद होने के बाद सार्वजनिक की जाए.
क्या होती हैं ब्लॉक डील
गौरतलब है कि ब्लॉक डील बड़े संस्थागत निवेशकों या बड़े ट्रेडरों के बीच पहले से तय सौदे होते हैं, जिन्हें सीमित समयावधि और सख्त नियमों के तहत पूरा किया जाता है ताकि बड़े सौदों की वजह से कीमतों में अचानक तेज उतार-चढ़ाव न आए. सेबी ने प्रस्तावों पर 15 सितंबर तक जवाब मांगे हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC