Block Deal : देश के बड़े बैंक में 6000 करोड़ के ब्लॉक डील की तैयारी, जापान की कंपनी बेचेगी पूरा हिस्सा

जापानी बैंक Sumitomo Mitsui Banking Corporation (SMBC) Kotak Mahindra Bank में अपनी 1.65% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए बेचने की तैयारी कर रहा है. यह डील 6,166 करोड़ रुपये पर हो सकती है, जोकि Kotak Mahindra Bank की आज की क्लोजिंग भाव 1,960.40 रुपये से लगभग 4.1% कम है. CNBC आवाज की रिपोर्ट के अनुसार, SMBC यह डील Yes Bank में निवेश के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से कर रहा है. Jefferies इस डील के लिए ब्रोकर हो सकता है. ब्रोकरेज फर्मों ने विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) और म्यूचुअल फंड्स से संभावित रुचि जुटाई है.

हाल ही में Yes Bank ने एलान किया था कि RBI ने SMBC को बैंक में 24.99% तक हिस्सेदारी खरीदने की मंजूरी दी है. RBI ने साफ किया कि इस ट्रांजैक्शन के बाद SMBC को Yes Bank का “प्रमोटर” नहीं माना जाएगा.
बैंकिंग सेक्टर में बड़े विदेशी निवेश की तैयारी

इस महीने की शुरुआत में कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) ने भी SMBC की Yes Bank में हिस्सेदारी खरीद को मंजूरी दी थी. मई में SMBC ने Yes Bank में 20% हिस्सेदारी 13,482 करोड़ रुपये में खरीदने का एलान किया था. देश के बैंकिंग सेक्टर में इसे बड़े क्रॉस-बॉर्डर इन्वेस्टमेंट के तौर पर देखा जा रहा है.

SMBC Sumitomo Mitsui Financial Group (SMFG) की पूरी स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी है. जापान का यह दूसरा सबसे बड़ा बैंकिंग ग्रुप है. दिसंबर 2024 तक SMFG के पास 2 ट्रिलियन डॉलर के एसेट्स थे.
20% हिस्सेदारी बिक्री योजना के तहत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) 13.19% हिस्सेदारी बेचेगा, जबकि सात अन्य बैंक – Axis Bank, Bandhan bank, Federal Bank. HDFC Bank, ICICI Bank, IDFC First Bank और Kotak Mahindra Bank – कुल 6.81% हिस्सेदारी बेचेंगे. Yes Bank की फाइनेंशियल स्थिति 2020 में बिगड़ने के बाद RBI ने मार्च 2020 में उसके बोर्ड को भंग कर दिया था. इसके बाद SBI के नेतृत्व में बैंकों के कंसोर्टियम ने बैंक को बचाया था.
Kotak Mahindra Bank : शेयर प्रदर्शन
मंगलवार, 9 सितंबर 2025 को यह शेयर 0.53% की बढ़त के साथ 1,960.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ. करीब 3.9 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले इस बैंक का शेयर बीते एक महीने के दौरान लगभग सपाट रहा है. इस साल अब तक यह स्टॉक 9.6% तक बढ़ा है. इस स्टॉक का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 2,301.90 रुपये और निचला स्तर 1,679.05 रुपये प्रति शेयर है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC