Block Deal : गुरुवार को बाजार खुलते ही इस शेयर में होगी ब्लॉक डील, बिकेंगे 7000 करोड़ के शेयर

घरेलू शेयर बाजार बुधवार, 27 अगस्त 2025 गणेश चतुर्थी के मौके पर बंद रहेगा. लेकिन, इसके अगले दिन यानी गुरुवार को बाजार में बड़ी ब्लॉक डील होने की संभावना है. CNBC-आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 28 अगस्त को एक दिग्गज स्टॉक में बड़ी ब्लॉक डील होने की संभावना है. कंपनी के प्रोमोटर और को-फाउंडर एक बार फिर अपनी हिस्सेदारी बेचकर मुनाफा कमाने की तैयारी में हैं. ऐसे में गुरुवार के सेशन में यह शेयर फोकस में रहने वाला है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देश की दिग्गज एविएशन कंपनी InterGlobe Aviation यानी इंडिगो में हिस्सा बिक्री होने वाली है. यह हिस्सा बिक्री कंपनी के प्रोमोटर राकेश गंगवाल परिवार की ओर से की जाएगा.
ब्लॉक डील की पूरी डिटेल जानिए

CNBC-आवाज़ को सूत्रों ने बताया कि गुरुवार को ब्लॉक डील के जरिए राकेश गंगवाल परिवार InterGlobe Aviation में 3.1% हिस्सा बेच सकता है. यह ब्लॉक डील मंगलवार के क्लोजिंग भाव से करीब 4% डिस्काउंट पर यानी 5,808 रुपये प्रति शेयर के भाव पर होने की संभावना है.
गंगवाल परिवार इस ब्लॉक डील के जरिए 7,027 करोड़ रुपये के शेयर बेचने की योजना में है. 30 जून 2025 तक राकेश गंगवाल के पास InterGlobe Aviation में 4.73% हिस्सा है. इसके पहले भी उन्होंने कई ब्लॉक डील के जरिए हिस्सा बेचा है.

कब – कब गंगवाल परिवार ने हिस्सा बेचा?
मई 2025 :- राकेश गंगवाल और Chinkerpoo Family Trust ने 5.72% हिस्सा बेचा था, जिसकी कुल साइज 11,564 करोड़ रुपये रही थी.
अगस्त 2024 :- गंगवाल परिवार ने इस समय 5.25% हिस्सा बिक्री 9,549 करोड़ रुपये में की थी. इसके अलावा 2024 में एक बार और 6,786 करोड़ रुपये में हिस्सा बिक्री किया था.
अगस्त 2023 : शोभा गंगवाल ने 2,944 करोड़ रुपये में हिस्सा बिक्री के साथ अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचकर कंपनी से बाहर निकल गई थी.
InterGlobe Avitaion : शेयर प्रदर्शन
मंगलवार को दिनभर के कामकाज के बाद यह शेयर 1.39% गिरकर 6,031 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ. करीब 2.32 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले इस शेयर में इस साल अब तक 30% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है. इस स्टॉक का 52-हफ्ते का ऊपरी स्तर 6,232.50 रुपये और निचला स्तर 3,780 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC