यह डील Adani Wilmar (AWL) में हिस्सेदारी बेचने के लिए हो सकती है. सूत्रों के अनुसार, यह डील शुक्रवार को ब्लॉक विंडो में हो सकती है, जिसमें प्रति शेयर 275-278.25 रुपये की फ्लोर प्राइस पर सौदा होने की उम्मीद है. जेफरीज इस ब्लॉक डील के लिए ब्रोकर हो सकता है.
गुरुवार को हुई हिस्सेदारी बिक्री
इससे पहले गुरुवार को Adani Enterprises ने अपनी सहायक कंपनी AWL एग्री बिजनेस लिमिटेड (पहले Adani Wilmar Limited के नाम से जानी जाती थी) में 20% हिस्सेदारी सिंगापुर की विल्मर इंटरनेशनल को बेच दी. यह डील 275 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुआ. इस बिक्री के साथ, Adani Enterprises ने अपने पुराने जॉइंट वेंचर Adani Wilmar से पूरी तरह निकलने की प्रक्रिया शुरू की. कंपनी ने Wilmar Internatioin की सब्सिडियरी लेंस पीटीई लिमिटेड के साथ एक नया शेयर बिक्री समझौता किया, जिसके तहत उसे 157.29 अरब रुपये मिलेंगे.
दिसंबर का समझौता
दिसंबर 2024 में, Adani Enterprises की सहायक कंपनी Adani Commodities LLP और Wilmar International की लेंस पीटीई लिमिटेड ने एक समझौता किया था. इसके तहत दोनों पक्षों को Adani Wilmar में अपनी हिस्सेदारी खरीदने या बेचने का विकल्प दिया गया था, जिसकी कीमत 305 रुपये प्रति शेयर से अधिक नहीं होनी थी.
उस समय दोनों के पास कंपनी में 44% हिस्सेदारी थी, जो कुल मिलाकर 88% थी. जनवरी में Adani ने अपनी 13.5% हिस्सेदारी 276.51 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर बेची, जिससे 48.55 अरब रुपये मिले. यह बिक्री न्यूनतम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियमों को पूरा करने के लिए थी.
नया समझौता – नए शेयर बिक्री समझौते ने दिसंबर के समझौते को रद्द कर दिया. अब Adani Enterprises अपनी बची हुई 10.42% हिस्सेदारी संस्थागत निवेशकों को बेचकर Adani Wilmar से पूरी तरह बाहर हो जाएगी. इसके बाद Adani Wilmar को Adani Enterprises की “सहयोगी” कंपनी के रूप में नहीं माना जाएगा.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.
Source: CNBC