Envestcom की यह हिस्सेदारी बिक्री अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस में उनकी कुल हिस्सेदारी को 2.68% से घटाकर मात्र 0.85% तक ला दी है. इस ब्लॉक डील के कारण कंपनी के शेयरों में शुरुआती गिरावट देखने को मिली और स्टॉक 3% तक नीचे गया, लेकिन बाद में बाजार ने कुछ सुधार दिखाते हुए शेयरों को 791.10 रुपये पर बंद किया, जो पिछले बंद मूल्य से 1.4% कम है.
पहले खरीदे थे स्टॉक्स?
Envestcom ने मार्च 2025 में अदानी एंटरप्राइजेज के 84.5 लाख शेयर लगभग 2,168 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर खरीदे थे. तब से कंपनी के शेयरों ने 6% से अधिक की बढ़ोतरी दिखाई.
अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस ने जून 2025 तिमाही में 512 करोड़ रुपये का नेट मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 824 करोड़ रुपये के नुकसान से महत्वपूर्ण सुधार है.
Stock Market (शेयर बाजार) Today Live Updates
इस दौरान कंपनी की कमाई साल-दर-साल 27% बढ़कर 6,819 करोड़ रुपये रही, जबकि EBITDA 3.1% बढ़कर 2,315 करोड़ रुपये तक पहुंचा है हालांकि, मार्जिन में गिरावट आई है और यह 42% से घटकर 34% रह गया है. बाजार में अदानी एनर्जी सॉल्यूशंस के प्रति पॉजिटिव रुझान बना हुआ है.
ब्लूमबर्ग पर इस स्टॉक को कवर करने वाले 7 एनालिस्ट्स में सभी ने ‘खरीदें’ की रेटिंग दी है. अगले 12 महीनों के टारगेट प्राइस 1,057 रुपये से 1,690 रुपये के बीच बताए गए हैं.
Source: CNBC