Big Deal : VIP Industries में 32% हिस्सेदारी की डील, कल बाजार खुलते ही शेयर में एक्शन की पूरी तैयारी

VIP Industries के शेयर में सोमवार को बाजार खुलते ही एक्शन देखने को मिलेगा. कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बड़ी डील की जानकारी दी है, जिसके बाद अब शेयर में एक्शन की उम्मीद है. कंपनी ने बताया कि Multiples Private Equity Fund IV, Multiples Private Equity Gift Fund IV, Samvibhag Securities Pvt. Ltd., Mithun Sancheti और Siddhartha Sancheti ने मिलकर VIP Industries में 32% हिस्सेदारी खरीदने के लिए डील की है.

यह हिस्सेदारी कंपनी के कुछ प्रमोटरों से खरीदी गई है। CNBC-TV18 ने 10 जुलाई को अपनी एक रिपोर्ट में इस संभावित डील की उम्मीद जताई थी. खरीदार अब कंपनी में अतिरिक्त 26% हिस्सेदारी के लिए एक अनिवार्य ओपन ऑफर भी लाएंगे। हालांकि, इस हिस्सा खरीद को किस कीमत पर पूरा किया जाएगा, इसके बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
VIP Industries : कौन बेच रहा हिस्सेदारी?

इस डील के तहत हिस्सा बिक्री करने वाले ग्रुप में DGP Securities, Kemp and Company Ltd., Piramal Vibhuti Investments Ltd., Alcon Finance and Investments Ltd., DGP Enterprises Pvt. Ltd., Kiddy Plast Ltd. और Dilip Piramal दिलीप पिरामल शामिल हैं.

मार्च तिमाही के अंत में, DGP Securities के पास कंपनी में 27.01% हिस्सेदारी थी, Vibhuti Investments के पास 15.72%, Kemp and Company के पास 2.36%, Kiddy Plast के पास 2.34%, Alcon Finance and Investments के पास 1.98%, DGP Enterprises के पास 1.38% और दिलीप पिरामल के पास 0.45% हिस्सेदारी थी।
क्या है इस डील की पूरी डिटेल?
इल डील के तहत ऊपर बताए गए खरीदार कंपनी में कुल 4.54 करोड़ शेयर खरीदेंगे, जोकि पूरे इक्विटी का करीब 32% है. इस डील के बाद खरीदारों को कंपनी के बोर्ड में ज्यादातर डायरेक्टर्स को नामित करने का अधिकार होगा। वहीं, दिलीप पिरामल को कंपनी की नॉमिनेशन और रेमुनरेशन कमेटी (Remuneration committee) को एक इंडिपेंडेंट डायरेक्टर या उनकी पत्नी या उनके वंशजों में से एक को नॉन-इंडिपेंडेंट एग्जीक्युटिव डायरेक्टर रूप में नियुक्त करने के लिए सिफारिश करने का अधिकार होगा।
VIP Industries : शेयर का प्रदर्शन
करीब 6.48 हजार करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली इस कंपनी के शेयर की बात करें तो शुक्रवार को यह 1.6% की बढ़त के साथ 456 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था. बीते एक महीने के दौरान यह शेयर 12.72% की तेजी दिखी है. बीते 6 महीने में यह शेयर 7% से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है. हालांकि, बीते एक साल के दौरान यह 4% नीचे भी आया है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC