Big Deal: इस कंपनी ने खरीदी क्रिकेट टीम, 1161 करोड़ रुपये में हुआ सौदा

Sun TV नेटवर्क लिमिटेड के बोर्ड ने लंदन स्थित क्रिकेट फ्रेंचाइज़ी नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स लिमिटेड की 100% इक्विटी हिस्सेदारी खरीदने को मंजूरी दे दी है.

यह टीम इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) की ओर से चलाई जाने वाली प्रोफेशनल लीग ‘द हंड्रेड’ में हिस्सा लेती है. यह अधिग्रहण GBP 100.5 मिलियन (करीब ₹1,161 करोड़) में हुआ है.
टीम का कारोबारी प्रदर्शन

नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स ने कारोबारी साल 2023-24 में ग्रेट ब्रिटेन पाउंड (GBP) 1.89 मिलियन (लगभग ₹22 करोड़) का टर्नओवर दर्ज किया है.
यह कंपनी इस समय मुनाफे में है. यह डील कंपनी के रेवेन्यू के 53 गुना वैल्यूएशन पर हुई है और इसके 31 दिसंबर 2025 तक पूरा होने की संभावना है.
Sun TV की स्थिति
इस अधिग्रहण के जरिए Sun TV ने खेल और मनोरंजन जगत में अपनी अंतरराष्ट्रीय मौजूदगी को और मजबूत किया है. पहले से ही कंपनी के पास IPL की सनराइजर्स हैदराबाद और दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग की सनराइजर्स ईस्टर्न केप फ्रेंचाइज़ी मौजूद हैं.
अब यूके जैसे बड़े क्रिकेट बाजार में ‘द हंड्रेड’ टीम को जोड़कर कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो का विस्तार किया है. Sun TV का कहना है कि ‘द हंड्रेड’ एक तेजी से बढ़ती लीग है और इसमें भविष्य में बेहतर वित्तीय रिटर्न की संभावना है. शुक्रवार को Sun TV नेटवर्क लिमिटेड के शेयर 0.56% की गिरावट के साथ ₹573.20 पर बंद हुए. कंपनी के शेयर इस साल अब तक लगभग 17% गिर चुके हैं.

Source: CNBC