BEL Stock Price: नवरत्न स्टेटस वाली सरकारी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) को 1640 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि यह ऑर्डर उसे इंडियन आर्मी से एयर डिफेंस फायर कंट्रोल रडार्स (अतुल्य) के लिए मिला है। BEL एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर की कंपनी है और रक्षा मंत्रालय के तहत आती है।
कंपनी का कहना है कि DRDO द्वारा डिजाइन किए जाने वाले और BEL द्वारा बनाए जाने वाले ये स्वदेशी रडार, सभी मौसमों में दिन और रात के दौरान हवाई खतरों से सुरक्षा प्रदान करते हैं। इनका इस्तेमाल निगरानी, एक्वीजीशन, एयर टारगेट्स को ट्रैक करने और एयर डिफेंस गन्स को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है।
Bharat Electronics Ltd के शेयर में 25 जुलाई को गिरावट रही। BSE पर शेयर सुबह बढ़त के साथ 398.30 रुपये पर खुला और फिर 400.70 रुपये के हाई तक गया। दिन में यह पिछले बंद भाव से 1 प्रतिशत से ज्यादा गिरकर 393.50 रुपये के लो तक गया। बाद में 395.20 रुपये पर सेटल हुआ। कंपनी में जून 2025 के आखिर तक सरकार के पास 51.14 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।
चॉइस इक्विटी ब्रोकिंग ने शेयर के लिए ‘बाय’ रेटिंग के साथ 500 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया था। शेयर ने BSE पर 1 जुलाई 2025 को 52 सप्ताह का उच्च स्तर 435.95 रुपये और 19 फरवरी 2025 को 52 सप्ताह का निचला स्तर 240.15 रुपये छुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये के करीब है।
मार्च तिमाही में कितना रहा था मुनाफा
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स का स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 9,119.71 करोड़ रुपये, शुद्ध मुनाफा 2,104.78 करोड़ रुपये और अर्निंग्स प्रति शेयर 2.87 करोड़ रुपये रही थी। पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का रेवेन्यू 23,658 करोड़ रुपये और शुद्ध मुनाफा 5,288.25 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। कंपनी के अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे अभी जारी नहीं हुए हैं।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl