Bharat Dynamics के शेयर में आ सकती है 25% तक गिरावट! ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड, अब क्या रखी रेटिंग

Bharat Dynamics Stock Price: डिफेंस इक्विपमेंट बनाने वाली सरकारी कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयर के लिए ब्रोकरेज फर्म एलारा सिक्योरिटीज ने रेटिंग को घटाकर “सेल” कर दिया है। पहले रेटिंग ‘एक्युमुलेट’ रखी थी। वहीं दूसरी तरफ ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को पहले के ₹1,360 से बढ़ाकर ₹1,480 प्रति शेयर कर दिया है। फिर भी यह 1 जुलाई को BSE पर शेयर के बंद भाव से 25 प्रतिशत कम है। ब्रोकरेज ने मार्जिन के 400-600 बेसिस पॉइंट कम होने के कारण शेयर की रेटिंग घटा दी है। लेकिन साथ ही उसका यह भी मानना है कि हालिया संघर्ष ने भारत डायनेमिक्स के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की प्रोडक्ट क्वालिटी और युद्ध क्षमता को उजागर किया है। इससे कंपनी के लिए निर्यात बाजार के कई अवसर खुलेंगे।

एलारा सिक्योरिटीज ने अपने नोट में लिखा है कि भारत डायनेमिक्स का रेवेन्यू वित्त वर्ष 2025-2027 के दौरान 30% की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर (CAGR) से बढ़ सकता है। मार्जिन वित्त वर्ष 2026-2027 के दौरान 16% से 18% के बीच रह सकता है। इसकी वजह है कि कंपनी के मिसाइल सिस्टम काफी हद तक स्वदेशी हैं। अगले 3 वर्षों में अर्निंग्स 46% के CAGR से बढ़ने और वित्त वर्ष 2026-2028 के दौरान एवरेज रिटर्न ऑन इक्विटी (RoE) 24% रहने की उम्मीद है।

2 साल में Bharat Dynamics शेयर 250 प्रतिशत चढ़ा

भारत डायनैमिक्स लिमिटेड के शेयर में 2 जुलाई को गिरावट है। BSE पर दिन में कीमत पिछले बंद भाव से 1.6 प्रतिशत तक लुढ़ककर 1948 रुपये के लो तक गई। कंपनी का मार्केट कैप 72100 करोड़ रुपये है। शेयर की परफॉरमेंस की बात करें तो यह 2 साल में 250 प्रतिशत, 6 महीनों में 75 प्रतिशत और 3 महीनों में लगभग 53 प्रतिशत मजबूत हुआ है। 5 साल में शेयर 1000 प्रतिशत की तेजी देख चुका है।

भारत डायनैमिक्स में मार्च 2025 के आखिर तक सरकार के पास 74.93 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर पर कवरेज करने वाले 10 एनालिस्ट्स में से 5 ने इसके लिए “बाय” रेटिंग दी है, 4 ने “होल्ड” कॉल, जबकि एक ने “सेल” रेटिंग दी है। शेयर की फेस वैल्यू 5 रुपये है।

मार्च तिमाही में मुनाफा 5 प्रतिशत गिरा

जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में Bharat Dynamics Ltd का स्टैंडअलोन बेसिस पर शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 5.5% की गिरावट के साथ 272.77 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मुनाफा 288.77 करोड़ रुपये था। ऑपरेशंस से कुल रेवेन्यू 108% की ग्रोथ के साथ 1,776.97 करोड़ रुपये पर पहुंच गया मार्च 2025 तिमाही में यह 854.12 करोड़ रुपये था।

Tyre stocks : टायर शेयरों ने पकड़ी रफ्तार, बालकृष्ण इंडस्ट्रीज बना वायदा का टॉप गेनर, अपोलो टायर और JK टायर भी भागे

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl