Belrise Industries Share: 20% तक तेजी आने की उम्मीद, जेफरीज ने दी खरीदने की सलाह; रॉकेट बना शेयर

Belrise Industries Share: बेलराइज इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Belrise Industries Ltd.) के शेयरों में मंगलवार, 8 जुलाई को 11 फीसदी की जोरदार तेजी देखने को मिली। यह स्टॉक 113.90 रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। आखिर में बेलराइज का शेयर 9.86% की तेजी के साथ 112.55 रुपये पर बंद हुआ।

बेलराइज के शेयरों में तेजी की वजह

यह तेजी ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म जेफरीज (Jefferies) की ओर से कंपनी पर कवरेज शुरू करने और पॉजिटिव रेटिंग देने के बाद देखने को मिली। जेफरीज ने बेलराइज पर ‘बाय’ रेटिंग (Buy rating) दी है। उसने प्रति शेयर टारगेट प्राइस 135 रुपये तय किया है। यह सोमवार के क्लोजिंग प्राइस से करीब 30 फीसदी और मंगलवार के भाव से 20% ऊपर है।

FY28 तक हो सकती है कर्जमुक्त

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 से 2028 के बीच कंपनी की रेवेन्यू (Revenue) 12 फीसदी और प्रति शेयर आय (EPS) 18 फीसदी की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़ सकती है। जेफरीज को उम्मीद है कि बैलेंस शीट में भी बड़ा सुधार होगा और कंपनी मौजूदा 2800 करोड़ रुपये के शुद्ध कर्ज (Net Debt) से निकलकर FY28 तक 600 करोड़ रुपये की शुद्ध नकदी (Net Cash) वाली कंपनी बन सकती है।

वैल्यूएशन और ग्रोथ पॉइंट्स

जेफरीज का कहना है कि FY26 के अनुमानित प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) रेशियो के आधार पर स्टॉक का मौजूदा वैल्यूएशन 18 गुना है, जो आकर्षक माना जा सकता है। इसके अलावा, कॉरपोरेट स्ट्रक्चर को सरल बनाने से कंपनी की वैल्यू और बढ़ सकती है।

जेफरीज के मुताबिक, बेलराइज इंडस्ट्रीज 4 प्रमुख वजह से आगे दमदार ग्रोथ कर सकती है।

हाल ही में हुआ था स्टॉक मार्केट डेब्यू

बेलराइज इंडस्ट्रीज ने 28 मई 2025 को IPO लाकर शेयर बाजार में लिस्टिंग की थी। कंपनी टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर, फोर-व्हीलर, कमर्शियल व्हीकल और एग्री व्हीकल्स के लिए ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स और सेफ्टी-क्रिटिकल सिस्टम्स बनाती है।

दिसंबर 2024 को समाप्त 9 महीनों में कंपनी का नेट प्रॉफिट 17.5 फीसदी घटकर 245.5 करोड़ रुपये रह गया। वहीं, रेवेन्यू 0.9 फीसदी बढ़कर 6013 करोड़ रुपये रहा।

ग्राहकों में दिग्गज कंपनियां शामिल

कंपनी के क्लाइंट बेस में बजाज ऑटो (Bajaj Auto), होंडा (Honda), हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp), जगुआर लैंड रोवर (Jaguar Land Rover), रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield), वीई कमर्शियल व्हीकल्स (VE Commercial Vehicles), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) जैसे नाम शामिल हैं।

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Source: MoneyControl