Bayer CropScience ने वित्त वर्ष 25 के लिए ₹35 प्रति शेयर फाइनल डिविडेंड की घोषणा की

Bayer CropScience ने 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए ₹35 प्रति इक्विटी शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, इसके साथ ही पहले ₹90 प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी दिया गया था। यदि 67वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में डिविडेंड की घोषणा की जाती है, तो यह 7 अगस्त, 2025 तक शेयर रखने वाले शेयरधारकों को 2 सितंबर, 2025 को या उसके बाद भुगतान किया जाएगा।

डिविडेंड डिटेल्स
पार्टिकुलर्स डिटेल्स
फाइनल डिविडेंड प्रति शेयर ₹35.00
अंतरिम डिविडेंड प्रति शेयर ₹90.00
रिकॉर्ड डेट 7 अगस्त, 2025
पेमेंट डेट 2 सितंबर, 2025 को या उसके बाद

डिविडेंड डिटेल्स

यह घोषणा कंपनी की 67वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) की सूचना के हिस्से के रूप में की गई, जो 21 अगस्त, 2025 को होनी है। फाइनल डिविडेंड AGM में घोषणा के अधीन है।

AGM की जानकारी

Bayer CropScience लिमिटेड की 67वीं AGM गुरुवार, 21 अगस्त, 2025 को सुबह 11:30 बजे (IST) वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) / अन्य ऑडियो-विजुअल माध्यम (OAVM) के माध्यम से आयोजित की जाएगी। डिविडेंड घोषणा सहित AGM की सूचना, फाइनेंशियल ईयर 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट का हिस्सा है।

AGM में अन्य कारोबारी मामले

डिविडेंड घोषणा के अलावा, AGM में निम्नलिखित मामलों पर विचार किया जाएगा:

    • 31 मार्च, 2025 को समाप्त हुए फाइनेंशियल ईयर के लिए ऑडिटेड स्टैंडअलोन फाइनेंशियल स्टेटमेंट्स को अपनाना।
    • डॉ. थॉमस हॉफमैन की फिर से नियुक्ति, जो रोटेशन से रिटायर हो रहे हैं।
    • श्री संजीव रंगरास की 1 अगस्त, 2025 से 31 जुलाई, 2030 तक पांच लगातार वर्षों के लिए नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति।
    • मेसर्स एस. एन. अनंतसुब्रमण्यम एंड कंपनी की फाइनेंशियल ईयर 2025-26 से 2029-30 तक पांच लगातार वर्षों के लिए कंपनी के सेक्रेटेरियल ऑडिटर के रूप में नियुक्ति।
    • 31 मार्च, 2026 को समाप्त होने वाले फाइनेंशियल ईयर के लिए कंपनी के कॉस्ट ऑडिटर मेसर्स डी. सी. दवे एंड कंपनी को देय पारिश्रमिक का रैटिफिकेशन।

मेंबर्स और शेयर ट्रांसफर बुक्स के रजिस्टर को बंद करना

कंपनी के मेंबर्स और शेयर ट्रांसफर बुक्स का रजिस्टर शुक्रवार, 8 अगस्त, 2025 से शुक्रवार, 15 अगस्त, 2025 (दोनों दिन सहित) तक बंद रहेगा।

रिमोट ई-वोटिंग

कंपनी 67वीं AGM में किए जाने वाले कारोबार के संबंध में अपने मेंबर्स को रिमोट ई-वोटिंग की सुविधा प्रदान कर रही है। मेंबर्स नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) द्वारा प्रदान की गई ई-वोटिंग प्रणाली के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक रूप से अपने वोट डाल सकते हैं।

अनक्लेम्ड डिविडेंड और शेयर

मेंबर्स जो अनक्लेम्ड/अनपेड डिविडेंड का दावा करना चाहते हैं, उनसे अनुरोध है कि वे कंपनी के आरटीए या कंपनी सेक्रेटरी को अपना अनुरोध सबमिट करें। डिविडेंड जो कंपनी के अनपेड डिविडेंड अकाउंट में ट्रांसफर की तारीख से सात साल तक दावा नहीं किए जाते हैं या अनपेड रहते हैं, उन्हें निवेशक शिक्षा और संरक्षण कोष (IEPF) में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Source: MoneyControl