Bankruptcy News: इस कंपनी ने दाखिल किया दिवालियापन के लिए आवेदन, शेयर पर रखें अपनी नजर

Bankruptcy News: आज सोमवार, 7 जुलाई को शेयर बाजार में Borosil Renewables Limited के शेयरों पर निवेशकों के फोकस में रहेंगे. दरअसल इसकी जर्मन सब्सिडियरी कंपनी GMB Glasmanufaktur Brandenburg GmbH ने जर्मनी की अदालत में दिवालियापन के लिए आवेदन किया है.

जनवरी 2025 में Borosil Renewables की इस सब्सिडियरी कंपनी के भट्ठे बंद कर दिए गए थे, क्योंकि यूरोपीय यूनियन में मांग कम हो गई थी और बाजार की स्थिति खराब थी. कंपनी ने पहले बताया था कि चीन के जरिए सस्ते दामों पर सोलर पैनल की डंपिंग के कारण जर्मन सोलर पैनलों की मांग में गिरावट आई है. GMB ने कहा था कि उसने संबंधित अधिकारियों से तुरंत उपायों के लिए संपर्क किया था, लेकिन कोई मदद नहीं मिली.

Borosil Renewables पर इसका क्या असर होगा?

कंपनी की जर्मन यूनिट और उसकी सब्सिडियरी कंपनी में लगभग ₹350 करोड़ का निवेश है. इसके बंद होने से हर महीने लगभग ₹9 करोड़ का कैश नुकसान बंद हो जाएगा. अब GMB के खर्च और कैश फ्लो एक एडमिनिस्ट्रेटर के जरिए मैनेज किए जाएंगे. कारोबारी साल 2025 में GMB की कुल कमाई ₹327 करोड़ थी, जो कंपनी के कुल कमाई का लगभग 22% था. हालांकि, यह कंपनी घाटे में रही.

बीते सेशन में कारोबार

शुक्रवार को Borosil Renewables के शेयर 0.9% गिरकर ₹495.55 पर बंद हुए. इस साल अब तक शेयरों में लगभग 10% की गिरावट आई है और यह अपने 52 वीक के हाई ₹643.9 से काफी नीचे ट्रेड कर रहे हैं. Borosil Renewables ने भारत में सोलर ग्लास मार्केट पर ध्यान केंद्रित करने के लिए जर्मन सब्सिडियरी कंपनी को बंद करने का फैसला लिया है.
कंपनी का मानना है कि भारत में सोलर ग्लास इंडस्ट्री में बेहतर संभावनाएं हैं और वहां फोकस बढ़ाना चाहिए. यह कदम कंपनी की लॉन्गटर्म रणनीति का हिस्सा है, जिससे वह अपने रिसोर्सेज का बेहतर उपयोग कर सके और घरेलू बाजार में अपनी स्थिति मजबूत कर सके.

Source: CNBC