कैसा रहा घरेलू प्रदर्शन
घरेलू स्तर पर, बैंक की जमा राशि में 9.6% की वृद्धि हुई, जो 6.48 लाख करोड़ से बढ़कर 7.10 लाख करोड़ रुपये पर पहुँच गई. घरेलू एडवांस भी 11.2 फीसदी बढ़कर 5.65 लाख करोड़ हो गई, जो पिछले साल की पहली तिमाही में 5.08 लाख करोड़ रुपये पर थी.
कैसा रहा मार्च तिमाही के नतीजे
पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में बैंक का शुद्ध लाभ 82.5% की वार्षिक वृद्धि के साथ 2,626 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,439 करोड़ रुपये था. बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम में भी 2.1% की वृद्धि हुई, जो 5,936 करोड़ से बढ़कर 6,063 करोड़ रुपये हो गई.
बैंक की एसेट क्वालिटी में भी सुधार देखने को मिला. ग्रॉस एनपीए घटकर 3.27% रह गया, जो पिछले वर्ष 3.69% था, नेट एनपीए भी 0.85% से घटकर 0.82% हो गया. तिमाही के दौरान बैंक द्वारा किए गए प्रोविजन 1,337.7 करोड़ रुपये रहे, जबकि पिछली तिमाही में यह 303.7 करोड़ रुपये और पिछले वर्ष इसी तिमाही में 1,826 करोड़ रुपये थे.
कैसा रहा स्टॉक का प्रदर्शन
स्टॉक शुक्रवार को आधा फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 118 के स्तर पर बंद हुआ है. स्टॉक का साल का उच्चतम स्तर 130 का है वहीं साल का न्यूनतम स्तर 90 का है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC