Bank of Baroda: जारी किए पहली तिमाही के कारोबारी आंकड़े, कैसा रहा प्रदर्शन

बैंक ऑफ बड़ौदा ने गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद पहली तिमाही के कारोबारी आंकड़े जारी कर दिए हैं. बैंक के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार पहली तिमाही में ग्लोबल बिजनेस पिछले साल के मुकाबले करीब 11 फीसदी बढ़ा है. वहीं ग्लोबल डिपॉजिट में 9 फीसदी से ज्यादा, घरेलू डिपॉजिट्स में 8 फीसदी से ज्यादा बढ़त रही हैं. ग्लोबल एडवांस साल दर साल के आधार पर करीब 13 फीसदी बढ़ गया है. घरेलू एडवांस 12 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं. वहीं घरेलू रिटेल एडवांस में 17 फीसदी से ज्यादा की बढ़त रही है. गुरुवार के कारोबार में बैंक ऑफ बड़ौदा का स्टॉक आधा फीसदी के करीब की गिरावट के साथ बंद हुआ है. कारोबारी आंकड़ों का असर अगले सत्र में देखने को मिल सकता है.

कैसे रहे आंकड़े

बैंक ने जानकारी दी है कि वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 10.7% की सालाना वृद्धि के साथ ग्लोबल बिजनेस 26.43 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. बैंक के अनुसार, इस दौरान ग्लोबल एडवांस में 12.6 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई, जो अब 12.07 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. वहीं ग्लोबल डिपॉजिट 9.1 फीसदी बढ़कर 14.36 लाख करोड़ रुपये रहा है. बैंक के घरेलू कारोबार में भी स्थिर बढ़त देखने को मिली घरेलू एडवांस 12.5 फीसदी बढ़कर 9.91 लाख करोड़ रुपये और घरेलू जमा 8.1 फीसदी बढ़कर 12.04 लाख करोड़ रुपये हो गई है.

चौथी तिमाही के नतीजे
बैंक ने चौथी तिमाही में 5,048 करोड़ का मुनाफा दर्ज किया है, जो पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 3.2 फीसदी अधिक है. यह आंकड़ा बाजार के अनुमानों से काफी ऊपर रहा है. बैंक की अन्य आय में बढ़त देखने को मिली. हालांकि, बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 6.6 फीसदी घटकर 11,019 करोड़ रुपये रह गई, जबकि अनुमान 11,678 करोड़ रुपये था. एसेट क्वालिटी में सुधार रहा है.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC