Bandhan Bank Q1: मुनाफा 65% गिरा लेकिन अनुमान से रहा बेहतर, NII में 8% गिरावट

बीएसई 500 में शामिल प्राइवेट सेक्टर के बैंक Bandhan Bank ने अपने तिमाही नतीजे पेश कर दिए हैं. बैंक का मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 65 फीसदी गिरा है. मुनाफे पर प्रोविजन में बढ़त का असर है. वहीं कंपनी की नेट इंट्रेस्ट इनकम में 7.7 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. गिरावट के बाद भी बैंक का प्रॉफिट और एनआईआई दोनों ही अनुमान से बेहतर रही हैं. हालांकि तिमाही दर तिमाही आधार पर बैंक की एसेट क्वालिटी में कुछ दबाव दिखा है. शुक्रवार के कारोबार में बंधन बैंक का स्टॉक एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 187.2 के स्तर पर बंद हुआ है.

कैसे रहे नतीजे
पहली तिमाही में बैंक का मुनाफा 372 करोड़ रुपये रहा, जो CNBC-TV18 के पोल में मिले 339 करोड़ रुपये के अनुमान से बेहतर है. हालांकि, साल-दर-साल आधार पर यह मुनाफा 1,064 करोड़ रुपये से घटकर लगभग एक-तिहाई रह गया है.

बैंक की नेट इंट्रेस्ट इनकम 2,757.2 करोड़ रुपये रही है जो कि एक साल पहले की इसी तिमाही में 2,986.6 करोड़ रुपये पर रही थी इसमें पिछले साल के मुकाबले 7.7 फीसदी की गिरावट रही है. हालांकि आंकड़ा बाजार के अनुमान से बेहतर रहा है. CNBC-TV18 पोल में 2,677 करोड़ रुपये का अनुमान दिया गया है.

कैसी रही एसेट क्वालिटी
बैंक के ग्रॉस एनपीए मूल्य में 6,622.6 करोड़ रुपये रहे हैं जो कि पिछले साल की इसी तिमाही में 6,435.6 करोड़ रुपये पर थे. वहीं ग्रॉस एनपीए रेशियो 4.96%  रहा है जो कि पिछली तिमाही में 4.71 फीसदी पर था.
नेट एनपीए 1,744.2 करोड़ रुपये रहा है जो कि पिछली तिमाही में 1,692.8 करोड़ रुपये के स्तर पर था. नेट एनपीए रेशियो 1.36% रहा है जो पिछली तिमाही में 1.28% पर था
पहली तिमाही में प्रोविजन बढ़ें हैं और 1,147 करोड़ रुपये पर पहुंच गए हैं. मार्च तिमाही में प्रोविजन 1,260.15 करोड़ रुपये पर थे. वहीं पिछले साल की इसी तिमाही में प्रोविजन 523 करोड़ रुपये के स्तर पर रहे हैं.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC