Bajaj Housing Finance Q1 Results: मुनाफे में 21% की बढ़त, रेवेन्यू 18% उछला, AUM में 24% की ग्रोथ, अब क्या चाहिए?

नई दिल्ली: एनबीएफसी इंडस्ट्रीज की मशहूर कंपनी बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड ने बुधवार के दिन फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट पेश कर दिया है। बजाज हाउसिंग फाइनेंस ने बताया कि जून क्वार्टर के दौरान उनका नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 21% से जंप करके 583 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है। जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर में 483 करोड़ रुपए के लेवल पर था। टोटल रेवेन्यू भी जून क्वार्टर में 18% की सालाना दर से बढ़कर के 2616 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। प्रॉफिट और रेवेन्यू के मोर्चे पर बढ़त रिपोर्ट होने के बाद आगामी गुरुवार के ट्रेडिंग सत्र में Bajaj Housing Finance Ltd के शेयर इन्वेस्टर्स के रडार पर बने रह सकते हैं।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर बुधवार के दिन 0.67% की तेजी के साथ 122 रुपए के भाव पर कारोबार करके बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 102037 करोड़ रुपए है।

AUM में भारी ग्रोथ

जून क्वार्टर के दौरान बजाज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट यानि AUM 24% की सालाना दर से बढ़कर के 120420 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है। जो एक वर्ष पहले यानी FY25 के जून क्वार्टर में 97071 करोड़ रुपए के लेवल पर था।

बजाज हाउसिंग फाइनेंस कंपनी ने आगे बताया कि जून क्वार्टर के दौरान नेट इंटरेस्ट इनकम से जनरेट होने वाला रेवेन्यू 2493 करोड़ रुपए की लेवल पर पहुंच गया है। 1 साल पहले के जून क्वार्टर में ये 2064 करोड रुपए के लेवल पर था।
जून क्वार्टर में नेट इंटरेस्ट इनकम 33% से बढ़कर के 887 करोड़ रुपए पर पहुंच गया है जो पिछले फाइनेंशियल ईयर के जून क्वार्टर में 665 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
नेट टोटल इनकम 25% से बढ़कर के जून क्वार्टर में 1012 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो 1 साल पहले की जून क्वार्टर में 810 करोड़ रुपए के लेवल पर था।
लोन लॉस और प्रोविजन जून क्वार्टर में 41 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है जो पिछले फाइनेंशियल ईयर के जून क्वार्टर में 10 करोड़ रुपए के लेवल पर मौजूद था।
30 जून 2025 को समाप्त हुए जून क्वार्टर में कंपनी का ग्रास NPA 0.30% और नेट एनपीए 0.11% पर रिपोर्ट हुआ है।
कैपिटल एडिक्वेसी रेशियो (Capital Adequacy Ratio) 26.94% था।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times