बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में शुक्रवार को ब्लॉक डील के जरिए 2.86 करोड़ शेयरों या 1.79% हिस्सेदारी की बिक्री हुई। 1925 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर हुई इस बिक्री की कुल वैल्यू 5,506 करोड़ रुपये रही। बजाज फिनसर्व के प्रमोटर समूह की एंटिटीज बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड और जमनालाल संस की ओर से यह हिस्सेदारी बिक्री की गई। इस बीच एसबीआई म्यूचुअल फंड, मॉर्गन स्टेनली और गोल्डमैन सैक्स सहित अन्य ने बजाज फिनसर्व में प्रमोटर एंटिटीज से कुल 5,506.07 करोड़ रुपये में 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी।
Bajaj Finserv, बजाज समूह के कई प्रमुख कारोबारों की होल्डिंग कंपनी है, जिनमें बजाज फाइनेंस, बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस और बजाज आलियांज जनरल इंश्योरेंस शामिल हैं। हिस्सेदारी बिक्री के बाद, प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 60.64 प्रतिशत से घटकर 58.84 प्रतिशत रह गई।
NSE पर थोक सौदों के आंकड़ों के अनुसार, जेपी मॉर्गन इंडिया, सिटीग्रुप ग्लोबल, सोसाइटी जनरल, SBI लाइफ, बोफा सिक्योरिटीज और बार्कलेज मर्चेंट बैंक (सिंगापुर) भी खरीदारों में शामिल रहे। इन एंटिटीज ने बजाज फिनसर्व में 2.86 करोड़ शेयरों या 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी की खरीद 1,925.20 रुपये प्रति शेयर के एवरेज प्राइस पर की।
शेयर साल 2025 में अभी तक 26 प्रतिशत मजबूत
बजाज फिनसर्व का मार्केट कैप 3.10 लाख करोड़ रुपये है। शेयर 6 जून को BSE पर 2 प्रतिशत से ज्यादा बढ़त के साथ 1989.40 रुपये पर बंद हुआ। BSE के डेटा के मुताबिक, शेयर की कीमत साल 2025 में अभी तक 26 प्रतिशत बढ़ी है। शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपये है। ब्रोकरेज शेयरखान ने इस शेयर के लिए 2350 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है। रेटिंग ‘बाय’ रखी है।
मार्च तिमाही में मुनाफा 14 प्रतिशत बढ़ा
जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में बजाज फिनसर्व का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 14 प्रतिशत बढ़कर 2,417 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 2,119 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड इनकम बढ़कर 35,596 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो मार्च 2024 तिमाही में 32,042 करोड़ रुपये थी। पूरे वित्त वर्ष 2024-25 में बजाज फिनसर्व का शुद्ध मुनाफा 9% बढ़कर 8,872 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले यह 8,148 करोड़ रुपये था। कंसोलिडेटेड इनकम 1,33,822 करोड़ रुपये रही, जो वित्त वर्ष 2024 में 1,10,383 करोड़ रुपये थी।
Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Source: MoneyControl