कंपनी ने कहा ”अनुप कुमार साहा ने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और कंपनी के बोर्ड में डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दिया है. साहा का इस्तीफा 21 जुलाई 2025 को कारोबारी समय समाप्त होने के बाद से प्रभावी माना जाएगा. ” अनुप साहा ने 2017 में Bajaj Finance ज्वाइन किया था. कंपनी के अनुसार उनके पास 32 सालों का प्रभावशाली कार्य अनुभव है. उन्होंने 25 साल फाइनेंशियल सर्विसेज इंडस्ट्री में काम किया है, जिसमें से 14 वर्ष बैंकिंग सेक्टर और 11 वर्ष नॉन-बैंकिंग संस्थानों (NBFCs) के साथ बिताए हैं.
इस्तीफे में क्या कहा
MD अनुप साहा ने कंपनी के बोर्ड को पत्र लिखकर व्यक्तिगत कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनका इस्तीफा 21 जुलाई 2025 को कारोबारी समय समाप्त होने के बाद से प्रभावी माना जाए. अपने पत्र में अनुप साहा ने यह भी कहा है कि वह न केवल कंपनी के एमडी, बल्कि कंपनी के बोर्ड के मेंबर और सभी बोर्ड समितियों से भी इस्तीफा दे रहे हैं, जिनका वह हिस्सा हैं. ये सभी इस्तीफे उसी दिन से प्रभावी होंगे जिस दिन से उनका मैनेजिंग डायरेक्टर पद से इस्तीफा प्रभाव में आएगा.
शेयर का प्रदर्शन
सोमवार को कंपनी का शेयर 0.64 फीसदी की तेजी के साथ 948.00 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 37.70 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC