Bajaj Auto Q1 Results: बजाज ऑटो का मुनाफा 14% उछल के ₹2210 करोड़ हुआ, रेवेन्यू में 10% की ग्रोथ

नई दिल्ली: बुधवार, 6 अगस्त को दो पहिया और तीन पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने फाइनेंशियल ईयर 2026 का जून क्वार्टर रिजल्ट सार्वजनिक तौर पर जारी कर दिया है। वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने जानकारी दी कि जून क्वार्टर में उनका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट का आंकड़ा 2210 करोड़ रुपए के लेवल पर चला गया है जो 1 वर्ष पहले के जून क्वार्टर के 1942 करोड़ के मुकाबले से अधिक है। यानी इस बार कंपनी के मुनाफे में सालाना आधार पर 14 फ़ीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है।

बजाज ऑटो कंपनी ने जून क्वार्टर के दौरान परिचालन से रेवेन्यू के मोर्चे पर भी सालाना आधार पर 10% की तेजी की जानकारी दी है। जिस वजह से उनका रेवेन्यू 13,133 करोड़ रुपए के लेवल पर पहुंच गया है जो 1 साल पहले के जून क्वार्टर में 11932 करोड़ रुपए के लेवल पर थी।
बजाज ऑटो कंपनी ने अपना जून क्वार्टर का रिजल्ट बुधवार के चलते कारोबारी सत्र के बीच में जारी किया है। जिस वजह से इसका असर शेयरों पर भी देखा जा रहा है। दोपहर के 12:49 बजे पर Bajaj Auto Ltd का शेयर 0.19% यानी 12 रुपए की तेजी के साथ 8240 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।

बजाज ऑटो कंपनी के जून क्वार्टर के कुछ अन्य दूसरे आंकड़े–

1– जून क्वार्टर में बजाज ऑटो कंपनी का Ebitda 2500 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है।
2– Ebitda मार्जिन इस बार के जून क्वार्टर में 19.7% पर था। जो क्वार्टर दर क्वार्टर के आधार पर 50 बेसिस प्वाइंट से गिरा है। इस गिरावट के पीछे की मुख्य वजह इस समय अवधि के दौरान डॉलर आमदनी में आई कमी के चलते हुआ है।
3– जून क्वार्टर में केटीएम और Triumph दोनों के मिलाकर 25000 बाइक डॉमेस्टिक मार्केट में सेल किया गया हैं। जो सालाना आधार पर 20 फ़ीसदी की ग्रोथ को दिखा रहा है।
4–जून क्वार्टर में बजाज ऑटो ने 1 लाख कमर्शियल व्हीकल का रिटेल सेल किया है। जो लगातार आठवां क्वार्टर है जब कंपनी ने इस रिकॉर्ड लेवल को टच किया है।
5– चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल की रिटेल वॉल्यूम जून क्वार्टर में सालाना आधार पर दुगनी बढ़ गई है।
6– बजाज ऑटो कंपनी 750 शहरों में अपनी पहुंच बना चुकी है।

(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)

Source: Economic Times