Top F&O Calls: मार्केट फिलहाल हरे निशान में चढ़ कर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में करीब 77 अंकों की मजबूती और सेंसेक्स में करीब 270 अंकों की तेजी देखने को मिली। एफएंडओ में पीआई इंडस्ट्रीज, ओरेकैल फाइनेंशियल, आरवीएनएल, यूनो मिंडा, पीबी फिनटेक, सीईएससी के शेयर बढ़त पर कारोबार करते दिखे। जबकि एबी फैशन एंड रिटेल, चोला इनवेस्ट, फिनिक्स मिल्स, गेल, इंफो एज, हिंदुस्तान जिंक, टाटा टेक्नोलॉजीज, ओबेरॉय रियल्टी और एनएमडीसी के शेयर मंदी के साथ लाल निशान में नजर आये। इस बीच बाजार के रुख को समझते हुए हमारे सहयोगी चैनल सीएनबीसी-आवाज़ से बातचीत करते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने एफएंडओ कॉल्स बताये। उन्होंने इस दौरान कमाई के लिए एक सस्ता ऑप्शन भी सुझाया। जानते हैं उनके बेहतरीन कॉल्स-
Nifty 50 Update: निफ्टी और बैंक निफ्टी पर राइटर्स की रेंज
आज दोपहर के दौरान NIFTY पर सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 24600, 24700 और 24800 के लेवल्स पर एक्टिव दिखाई दिये। जबकि निफ्टी में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 24500, 24400 और 24300 के स्तरों पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं बैंक निफ्टी की बात करें तो निफ्टी बैंक में सबसे ज्यादा कॉल राइटर्स 55700, 55900 और 56000 के स्तर पर एक्टिव दिखाई दिये। वहीं NIFTY BANK में सबसे ज्यादा पुट राइटर्स 55500, 55400 और 55000 के स्तर पर एक्टिव नजर आये।
Axis Securities के राजेश पालवीय के शानदार एफएंडओ कॉल्स
PI Industries Future : खरीदें – 4016 रुपये, टारगेट – 4200 रुपये, स्टॉपलॉस – 3965 रुपये
Eternal Future : खरीदें – 245 रुपये, टारगेट – 255/260 रुपये, स्टॉपलॉस – 238 रुपये
RVNL Future : खरीदें – 431 रुपये, टारगेट – 450 रुपये, स्टॉपलॉस – 422 रुपये
आज का सस्ता ऑप्शनः PB Fintech
आज के लिए सस्ता ऑप्शन बताते हुए Axis Securities के राजेश पालवीय ने कहा कि उन्होंने PB Fintech पर दांव लगाया है। उन्होंने कहा कि PB Fintech की जून की एक्सपायरी वाली 1800 के स्ट्राइक वाली की कॉल खरीदने की सलाह दी। राजेश पालवीय ने कहा कि इसमें 78 रुपये के स्तर के आस-पास खरीदारी करें। इसमें 105/110 रुपये का टारगेट देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही उन्होंने इसमें 65 रुपये के स्तर पर स्टॉपलॉस लगाने की सलाह भी दी।
(डिस्क्लेमरः Moneycontrol.com पर दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह निवेश विशेषज्ञों के अपने निजी विचार और राय होते हैं। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।)
Source: MoneyControl