नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) – बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 13,560 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की 13,448 करोड़ रुपये से 0.8% अधिक है. हालांकि, यह CNBC-TV18 के अनुमान 13,726 करोड़ रुपये से थोड़ा कम रहा. NII वह रकम है जो बैंक ने ब्याज से कमाई और खर्च के बीच का अंतर बताती है.
प्रोविजन में बढ़ोतरी – इस तिमाही में बैंक का प्रोविजन और आकस्मिक खर्च 3,948 करोड़ रुपये रहे, जो पिछली तिमाही के 1,359 करोड़ रुपये से काफी ज्यादा हैं. यह बढ़ोतरी मुनाफे पर दबाव का एक बड़ा कारण रहा.
एसेट क्वालिटी में गिरावट – बैंक की एसेट क्वालिटी में भी गिरावट देखी गई. ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) 17,765 करोड़ रुपये हो गए, जो पिछली तिमाही में 14,490 करोड़ रुपये थे. नेट NPA 5,066 करोड़ रुपये रहा, जो पिछली तिमाही के 3,685 करोड़ रुपये से अधिक है.
ग्रॉस NPA का रेश्यो 1.57% रहा, जो पिछली तिमाही में 1.28% था. नेट NPA का अनुपात भी 0.45% हो गया, जो पिछली तिमाही में 0.33% था.
डिपॉजिट और लोन में ग्रोथ – Axis Bank ने कुल डिपॉजिट में 9% की सालाना ग्रोथ दर्ज की, जिसमें CASA (करंट और सेविंग्स अकाउंट) रेश्यो 40% पर मजबूत रहा. कुल लोन में 8% और रिटेल लोन में 6% की ग्रोथ हुई.
डिजिटल पेमेंट में आगे – Axis Bank UPI पेमेंट में अग्रणी बना हुआ है, जिसका मार्केट शेयर लगभग 32% है. बैंक मर्चेंट एक्वायरिंग बिजनेस में भी टॉप पर है. सुरक्षा को बढ़ाने के लिए बैंक ने ‘इन-ऐप मोबाइल OTP’ फीचर शुरू किया है, जो SMS-आधारित OTP की जरूरत को खत्म करता है और धोखाधड़ी के जोखिम को कम करता है.
बैंक ने फ्लिपकार्ट ग्रुप की super.money और RuPay के साथ मिलकर UPI उपयोगकर्ताओं के लिए एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. यह कदम ग्राहक अनुभव को और बेहतर बनाएगा.
सहायक कंपनियों का प्रदर्शन – एक्सिस फाइनेंस ने प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में 23% की सालाना वृद्धि दर्ज की, जबकि एक्सिस AMC ने 12% की बढ़ोतरी हासिल की.
मैनेजमें ने क्या कहा?
Axis Bank के MD और CEO अमिताभ चौधरी ने कहा, “हम कारोबारी साल 2026 में आशावादी हैं. अनुकूल नियामक परिस्थितियों और डिजिटल क्षमताओं के साथ, एक्सिस जैसे बड़े और मजबूत बैंक इस अवसर का फायदा उठाने के लिए तैयार हैं.”
करीब 3.6 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाले इस बैंक का शेयर गुरुवार को नतीजों से पहले करीब आधा फीसदी गिरकर 1,161 के स्तर पर बंद हुआ.
Source: CNBC