Axis Bank Q1FY26 Results: एक्सिस बैंक ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं. इस तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3.94% घटकर 5,806.14 करोड़ रुपये रहा. पिछले साल की इसी तिमाही यानी Q1FY25 में यह मुनाफा 6,034.64 करोड़ रुपये था. यानी मुनाफे में 228.5 करोड़ रुपये की कमी दर्ज की गई है.
कुल इनकम में बढ़त, पहुंची 38,321.57 करोड़ रुपये
हालांकि मुनाफे में गिरावट आई है, लेकिन बैंक की कुल आय (Total Income) बढ़कर 38,321.57 करोड़ रुपये हो गई है. यह आंकड़ा पिछले साल Q1FY25 में 35,844.22 करोड़ रुपये था. यानी कुल आय में अच्छी-खासी बढ़त देखने को मिली है.
नेट इंटरेस्ट इनकम बढ़ी
बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) भी बढ़कर 13,560 करोड़ रुपये हो गई है, जो सालाना आधार पर 1% की बढ़त को दर्शाती है. साथ ही बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) Q1FY26 में 3.80% पर बना रहा. यह दर्शाता है कि बैंक को ब्याज से मिलने वाली आमदनी में स्थिरता बनी हुई है.
बिजनेस ग्रोथ: बैलेंस शीट और डिपॉजिट में सुधार
Q1FY26 के अंत में एक्सिस बैंक की बैलेंस शीट 9% की सालाना बढ़त के साथ 16,03,308 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. बैंक की कुल जमा राशि (Deposits) में भी 9% की सालाना वृद्धि दर्ज की गई है. करंट अकाउंट डिपॉजिट में 9% और सेविंग्स अकाउंट डिपॉजिट में 3% की सालाना बढ़त हुई है. इसके साथ ही, टर्म डिपॉजिट में 12% की ग्रोथ दर्ज की गई है.
एडवांसेज और रिटेल लोन में ग्रोथ
बैंक ने अपने एडवांसेज (Advances) में भी मजबूती दिखाई है. कुल एडवांस सालाना आधार पर 8% और तिमाही आधार पर 2% बढ़कर 10,59,724 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसमें से रिटेल लोन, जो बैंक के कुल नेट एडवांस का 59% है, 6% सालाना बढ़कर 6,22,960 करोड़ रुपये हो गया है. यह डेटा दिखाता है कि बैंक अपने कंज्यूमर लोन सेगमेंट पर ज्यादा फोकस कर रहा है.
सब्सिडियरी कंपनियों का प्रदर्शन
एक्सिस बैंक की सहयोगी कंपनियों (Subsidiaries) ने भी Q1FY26 में अच्छा प्रदर्शन किया है. इन कंपनियों का कुल मुनाफा (PAT) 4% की सालाना बढ़त के साथ 451 करोड़ रुपये रहा.
बैंक की सब्सिडियरी एक्सिस फाइनेंस (Axis Finance) का प्रदर्शन सबसे मजबूत रहा. कंपनी का मुनाफा 23% की बढ़त के साथ Q1FY25 के 154 करोड़ रुपये से बढ़कर Q1FY26 में 189 करोड़ रुपये हो गया. साथ ही, कंपनी की रिटेल बुक 26% की सालाना बढ़त के साथ अब कुल लोन बुक का 47% हो चुकी है.
एक्सिस बैंक की एक और सब्सिडियरी एक्सिस सिक्योरिटीज (Axis Securities) ने Q1FY26 में 360 करोड़ रुपये का कुल रेवेन्यू (Revenue) दर्ज किया. वहीं इसका मुनाफा 89 करोड़ रुपये रहा. एक्सिस AMC ने भी Q1FY26 में 12% की सालाना वृद्धि के साथ 130 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. Q1FY25 में इसका नेट प्रॉफिट 116 करोड़ रुपये था. कुल मिलाकर इस तिमाही में एक्सिस बैंक का मुनाफा भले ही गिरा हो, लेकिन कुल इनकम, जमा, लोन और सब्सिडियरी के बिजनेस अच्छी हालत में हैं.
Source: Financial Express