कैसे रहे तिमाही नतीजे
कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा पिछले साल के मुकाबले 774 करोड़ रुपये से घटकर 773 करोड़ रुपये रहा है. वहीं कंसोलिडेटेड आय पिछले साल के मुकाबले 14,069 करोड़ रुपये से बढ़कर 16,360 करोड़ रुपये रही है. यानि इसमें 16.3 फीसदी की बढ़त दर्ज हुई.
एबिटडा पिछले साल के मुकाबले 1,221 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,299 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. यानि इसमें साल दर साल के आधार पर 6.4 फीसदी की बढ़त रही है. EBITDA मार्जिन पिछले साल के मुकाबले घटा है और 8.68 फीसदी से घटकर 7.94 फीसदी पर आ गया है.
स्टॉक में शुक्रवार 2.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और स्टॉक 4063.9 के स्तर पर बंद हुआ है. सत्र के दौरान स्टॉक 4042 के स्तर तक गिरा था. स्टॉक के लिए साल का निचला स्तर 3337 का रहा है. वहीं साल का उच्चतम स्तर 5484 का रहा है. साल भर पहले स्टॉक 5000 के स्तर के करीब था.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)
Source: CNBC