Auto Stocks: GST कम होने से ऐसा क्या बदल जाएगा ऑटो कंपनियों के लिए- जिसकी वजह से शेयरों में तूफानी तेजी थम नहीं रही! आगे क्या?

Motilal Oswal की ताज़ा रिपोर्ट (18 अगस्त 2025) के मुताबिक, ऑटो सेक्टर की शुरुआत FY26 में उम्मीद से कमजोर रही है. ट्रैक्टर को छोड़कर सभी सेगमेंट्स में डिमांड अनुमान से पीछे चल रही है 2-व्हीलर्स सेल्स 4% गिरी है. पैसेंजर व्हीकल (PV) की सेल्स सालाना आधार पर एक फीसदी गिरी है. कमर्शियल व्हीकल (CV) फ्लैट रही है. लेकिन अब सरकार का प्रस्तावित GST 2.0 सेक्टर के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है.

कुल मिलाकर, रिपोर्ट कहती है कि अगर GST कटौती लागू हो गई, तो यह ऑटो सेक्टर के लिए बूस्टर डोज़ होगी. फेस्टिव सीजन से ही डिमांड का ग्राफ ऊपर चढ़ सकता है और कई कंपनियों में री-रेटिंग भी देखने को मिलेगी.
GST कटौती से क्या होगा फायदा-28% से घटकर 18% GST: छोटे कार, टू-व्हीलर और CV पर टैक्स घटाने की तैयारी.

इसका सीधा असर होगा गाड़ियों की कीमतों पर – लगभग 7% तक सस्ती हो सकती हैं.इससे फेस्टिव सीजन से डिमांड में रिवाइवल दिख सकता है.
छोटी कारें और मिड-सेगमेंट PV सबसे बड़े लाभार्थी रहेंगे, जबकि SUV और लग्जरी कारें अब भी हाई टैक्स ब्रैकेट में रहेंगी.
टू-व्हीलर्स को भी फायदा मिलेगा, लेकिन ABS (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) अनिवार्य होने से नेट बेनिफिट थोड़ा कम रह सकता है.

CVs को फायदा डिमांड रिकवरी और टैक्स कट दोनों से मिलेगा. Ashok Leyland इस सेगमेंट की सबसे बड़ी लाभार्थी मानी जा रही है.
ट्रैक्टर पहले से ही 12% GST पर हैं, इसलिए यहां फायदा सीमित होगा.
ऑटो एंसिलरी पर असर-टायर और बैटरी कंपनियों को सबसे बड़ा फायदा होगा क्योंकि ये 28% GST स्लैब में आते हैं.फोर्जिंग और वायरिंग हार्नेस जैसी कैटेगरी पहले से ही 18% पर हैं.
इसलिए इन पर असर कम होगा.Endurance, Bosch, Happy Forgings, MSWIL जैसी कंपनियां डिमांड रिकवरी से अप्रत्यक्ष रूप से मजबूत होंगी.
टॉप स्टॉक पिक्स (MOSL की राय)
OEMs (वाहन निर्माता): Maruti Suzuki, Hyundai India, M&M
Auto Ancillaries (पार्ट्स कंपनियां): Endurance, SAMIL, Happy Forgings
अगर टैक्स कटौती लागू होने में देर हुई तो ग्राहक नई गाड़ी खरीदने से पहले इंतजार कर सकते हैं.डीलरों का स्टॉक फंस सकता है और वर्किंग कैपिटल पर दबाव आ सकता है.GST काउंसिल की मंजूरी अभी बाकी है – GoM की मीटिंग 20-21 अगस्त को और उसके बाद अगली GST काउंसिल मीटिंग में फैसला हो सकता है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC