AU Small Finance Bank Q1 Results: मुनाफा 15.6% बढ़ा, एसेट क्वालिटी में हल्की गिरावट

AU Small Finance Bank ने वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं. बैंक ने बताया कि इस तिमाही में बैंक के मुनाफे में बढ़ोतरी देखने को मिली है. हालांकि एसेट क्वालिटी में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है. बैंक ने एक्सचेंज को दी जानकारी में बताया कि जून 2025 में समाप्त तिमाही में उसका मुनाफा (Net Profit) 15.6 फीसदी बढ़कर 580.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में 503 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. यह आंकड़ा CNBC-TV18 के 517 करोड़ रुपये के अनुमान से बेहतर रहा.

बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 6.5 फीसदी की सालाना बढ़त के साथ 2044.6 करोड़ रुपये रही, हालांकि यह CNBC-TV18 के 2107 करोड़ रुपये के अनुमान से कम रही. एक साल पहले इस तिमाही में बैंक ने 1921 करोड़ रुपये की नेट इंटरेस्ट इनकम दर्ज की थाी.
एसेट क्वालिटी हुई कमजोर

हालांकि बैंक की एसेट क्वालिटी थोड़ी कमजोर हुई है. ग्रॉस NPA बढ़कर 2751.3 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही में 2477 करोड़ रुपये था. नेट NPA 971.3 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछली तिमाही में यह 791.3 करोड़ रुपये था. ग्रॉस NPA रेश्यो 2.47 फीसदी रही, जो पिछली तिमाही में 2.28 फीसदी पर था. नेट NPA रेश्यो 0.88 फीसदी दर्ज किया गया, जो पिछली तिमाही के 0.74 फीसदी की तुलना में थोड़ा अधिक है.
शेयर का प्रदर्शन
बैंक का शेयर शुक्रवार को 0.83 फीसदी की गिरावट के साथ 790.30 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में शेयर में 24.72 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC