9 जून को हुई इसी बैठक में बोर्ड ने समिति की सिफारिश के बाद प्रवीण राव अक्किनेपल्ली को कंपनी का नया एमडी नियुक्त करने को मंजूरी दे दी. वे 1 जुलाई से तीन साल के कार्यकाल के लिए पदभार संभालेंगे. अक्कीनेपल्ली एक सीनियर कमर्शियल लीडर हैं, जिनके पास अमेरिका, ग्लोबल मार्केट और भारत में दो दशकों से अधिक का अनुभव है, विशेष रूप से ऑन्कोलॉजी और बायोफार्मास्युटिकल्स में. उन्होंने एस्ट्राजेनेका में कई ब्रांड लॉन्च किए हैं और ग्लोबल कमर्शियल रणनीतियों को आगे बढ़ाया है.
शेयर का प्रदर्शन
कंपनी का शेयर सोमवार को 2.33 फीसदी की तेजी के साथ 10,018.50 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 60.78 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 10,130 रुपये है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.
Source: CNBC