AstraZeneca Pharma Share : फार्मा कंपनी ने बदला अपना एमडी- मंगलवार को शेयर पर रहेगी नजर

दवा कंपनी एस्ट्राजेनेका फार्मा इंडिया (AstraZeneca Pharma India) ने सोमवार को बाजार बंद होने बाद मैनेजमेंट में बदलाव को लेकर बड़ी जानकारी दी है. कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है कि उसने Praveen Akkinepally को 1 जुलाई, 2025 से कंपनी का नया मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया है. कंपनी ने कहा कि संजीव कुमार पंचाल ने 30 जून 2025 से कंपनी के एमडी पद से इस्तीफा दिया है. संजीव कुमार पंचाल ने अमेरिका बेस्ड ग्लोबल ग्रुप की भूमिका संभालने के लिए इस्तीफा दिया है. कंपनी के बोर्ड ने उनके कार्यकाल के दौरान उनके योगदान की सराहना की है.

9 जून को हुई इसी बैठक में बोर्ड ने समिति की सिफारिश के बाद प्रवीण राव अक्किनेपल्ली को कंपनी का नया एमडी नियुक्त करने को मंजूरी दे दी. वे 1 जुलाई से तीन साल के कार्यकाल के लिए पदभार संभालेंगे. अक्कीनेपल्ली एक सीनियर कमर्शियल लीडर हैं, जिनके पास अमेरिका, ग्लोबल मार्केट और भारत में दो दशकों से अधिक का अनुभव है, विशेष रूप से ऑन्कोलॉजी और बायोफार्मास्युटिकल्स में. उन्होंने एस्ट्राजेनेका में कई ब्रांड लॉन्च किए हैं और ग्लोबल कमर्शियल रणनीतियों को आगे बढ़ाया है.

शेयर का प्रदर्शन

कंपनी का शेयर सोमवार को 2.33 फीसदी की तेजी के साथ 10,018.50 रुपये पर बंद हुआ. पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 60.78 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. शेयर का 52 वीक हाई 10,130 रुपये है.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC आवाज़ पर दी गई सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है. निवेश से पहले आप अपने वित्तीय सलाहकार यानी सर्टिफाइड एक्सपर्ट की राय जरूर लें.

Source: CNBC