Asian Paints की विदाई क बाद JSW Paints की एंट्री, इस भाव पर खरीदेगी Akzo Nobel के 1.14 करोड़ शेयर

सज्जन जिंदल की जेएसडब्ल्यू पेंट्स (JSW Paints) ने ड्यूलक्स (Dulux) पेंट बनाने वाली एग्जो नोबेल इंडिया (Akzo Nobel India) में मेजॉरिटी हिस्सेदारी खरीदने के लिए एक कदम आगे बढ़ा दिया है। देश की सबसे बड़ी एशियन पेंट्स (Asian Paints) के एग्जो नोबेल से बाहर निकलने के बाद जेएसब्ल्यू पेंट्स ने 1,14,95,979 फुल्ली-पेड अप इक्विटी शेयरों की खरीदारी के लिए ओपन ऑफर का ड्राफ्ट जारी किया है। यह एग्जो नोबेल इंडिया की 25.24% इक्विटी हिस्सेदारी के बराबर है। एग्जो नोबेल इंडिया ने इसकी जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में 11 जुलाई की शाम को दी। इसके मुताबिक जेएसडब्ल्यू पेंट्स, जेटीपीएम मेटल ट्रेडर्स और जेएसडब्ल्यू एडुइंफ्रा इसके शेयर ₹3,417.77 के भाव पर खरीदेंगे।

क्या है JSW Paints का प्लान?

जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने पिछले महीने कहा था कि यह ₹8,986 करोड़ में एग्जो नोबेल इंडिया में मेजॉरिटी हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। कंपनी की योजना इसके डच प्रमोटर्स और  होल्डिंग एंटिटीज इंपीरियिल केमिकल इंडस्ट्रीज और एग्जो नोबेल कोटिंग्स इंटरनेशनल-बीवी से ₹8,986 करोड़ में 74.76% हिस्सेदारी खरीदने की थी। इस सौदे के बाद एग्जो नोबेल इंडिया के डच प्रमोटर्स भारतीय डेकोरेटिव पेंट्स मार्केट से पूरी तरह से बाहर निकल गए हैं। इस सौदे के जरिए जेएसडब्ल्यू ग्रुप की पेंट सेगमेंट में और आगे बढ़ी है। इसने वर्ष 2019 में इस सेगमेंट में एंट्री की थी।

इस सौदे के बाद अब ग्रुप ने ओपन ऑफर पेश किया है। हालांकि खास बात ये है कि ओपन ऑफर को इस तरह एडजस्ट किया जाएगा ताकि पब्लिक शेयरहोल्डिंग के कम से कम 25% होल्डिंग वाला नियम न टूटे। इसका मतलब हुआ कि जेएसडब्ल्यू ग्रुप की अधिकतम 75% हिस्सेदारी ही इसमें हो सकती है। ऐसे में मौजूदा पब्लिक शेयरहोल्डिंग के हिसाब से अगर ओपन ऑफर फुल सब्सक्राइब होता है तो ओपन ऑफर का अधिकतम साइज घटकर 18.93% (86,21,985 शेयर) रह जाएगा और सेलर्स से मिले शेयरों की संख्या 2,55,33,250 (56.07%) पर आ जाएगी। मार्च 2025 के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के हिसाब से इसमें पब्लिक शेयरहोल्डिंग 25.24% है।

Akzo Nobel India की कैसी है स्थिति?

एग्जो नोबेल इंडिया की पेंट और कोटिंग सेगमेंट्स में बड़ी मौजूदगी है। यह डेकोरेटिव पेंट्स, ऑटोमेटिव और स्पेशल्टी कोटिंग्स, इंडस्ट्रियल कोटिंग्स, मरीन, प्रोटेक्टिव, याय कोटिंग्स और पाउडर कोटिंग्स की बिक्री करती है। अब शेयरों की बात करें तो एक कारोबारी दिन पहले शुक्रवार 11 जुलाई को बीएसई पर यह 1.21% की बढ़त के साथ ₹3643.35 पर बंद हुआ था। पिछले एक साल में बात करें को एग्जो नोबेल इंडिया के शेयर पिछले साल 23 जुलाई 2024 को ₹2,775.00 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। इस निचले स्तर से यह ढाई महीने में 67.53% उछलकर 9 अक्टूबर 2025 को ₹4,649.00 पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए रिकॉर्ड हाई लेवल है।

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Source: MoneyControl