Asian Paints: कंपनी के खिलाफ CCI ने दिए जांच के आदेश, क्या है मामला?

बुधवार को एशियन पेंट्स के स्टॉक पर असर देखने को मिल सकता है. दरअसल कंपटीशन कमीशन ऑफ इंडिया ने मंगलवार को कंपनी के खिलाफ बाजार में अपनी स्थिति का गलत फायदा उठाने के आरोप पर जांच शुरू करने के आदेश दिए हैं. यह कार्रवाई बिड़ला ग्रुप की यूनिट बिरला ओपस पेंट्स की शिकायत के बाद की गई है. CCI को शुरुआती साक्ष्यों में यह संकेत मिले हैं कि एशियन पेंट्स ने कंपटीशन से जुड़े नियमों का उल्लंघन किया है. सीएनबीसी टीवी 18 ने 6 जून को ही इस बारे में रिपोर्ट दी थी कि और खबर दी थी कि सीसीआई मामले में जांच की शुरुआत कर सकती है.

क्या है एशियन पेंट्स पर आरोप
ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ का आरोप हैं कि एशियन पेंट्स ने बाजार में अपनी स्थिति का दुरुपयोग कर नए प्लेयर को रोकने की कोशिश की है. इसके साथ ही आरोप है कि कंपनी ने कच्चे माल के आपूर्तिकर्ताओं, वेयरहाउस मालिकों, ट्रांसपोर्ट और क्लियरिंग एजेंटों को बिरला ओपस पेंट्स से व्यापार नहीं करने का दबाव बनाया था. यह आरोप एक थर्ड पार्टी सर्वे के आधार पर लगाए गए हैं.

क्या कहा कंपटीशन कमीशन ने
CCI ने अपने बयान में कहा कि पेश किए गए सबूतों के आधार पर ऐसा लगता है कि एशियन पेंट्स ने जानबूझकर थर्ड पार्टी आपूर्तिकर्ताओं को बिरला ओपस पेंट्स के साथ व्यापार से रोका है, जिससे बाजार में कंपटीशन पर असर पड़ा. अब इस मामले की 90 दिनों के भीतर जांच पूरी करनी होगी, जिसकी जिम्मेदारी डायरेक्टर जनरल ऑफ इन्वेस्टिगेशन को सौंपी गई है.
मंगलवार को दोनों स्टॉक मे रही बढ़त
मंगलवार को ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ का शेयर करीब आधा फीसदी की बढ़त के साथ 2,859.30 पर बंद हुआ है. वहीं एशियन पेंट्स का शेयर एक फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ 2,368.85 पर बंद हुआ है. बता दें कि 10 जून को मोर्गन स्टेनली ने ग्रासिम का रेटिंग “equal-weight” से बढ़ाकर “overweight” कर दिया था और शेयर का टारगेट प्राइस भी बढ़ाया था.
(डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/ CNBC आवाज पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म  के अपने निजी विचार हैं, वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.)

Source: CNBC