Asian market : ट्रंप द्वारा पॉवेल को हटाने की अटकलबाजी थमने के बाद एशियाई बाज़ारों में उतार-चढ़ाव

Asian market : फेडरल रिजर्व के मुखिया जेरोम पॉवेल के भविष्य को लेकर हो रही अटकलबाजी के बीच अमेरिकी बाजारों में उतार-चढ़ाव के बाद एशियाई शेयर बाजारों में भी दिशा साफ नहीं नजर आ रही है। एसएंडपी 500 इक्विटी-इंडेक्स फ्यूचर्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 0.2 फीसदी कमजोरी के साथ कारोबार करता दिखा। जबकि इस इंडेक्स में कल 0.3 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जल्द ही पॉवेल को पद से हटाने की उम्मीद कमजोर हो गई है।

जापान और दक्षिण कोरिया के शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है। जबकि एमएससीआई का एशियाई इक्विटी इंडेक्स सपाट नजर आ रहा है। पिछले कारोबारी सत्र में कमज़ोरी दिखाने के बाद डॉलर इंडेक्स में 0.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। इस बीच ट्रेजरी बॉन्ड में मामूली गिरावट आई है। यूएस में 10 ईयर बॉन्ड यील्ड लगभग 1 आधार अंक बढ़कर 4.46 फीसदी हो गया है।

ट्रंप ने कहा कि वह पॉवेल को हटाने के लिए “कुछ भी करने की योजना नहीं बना रहे हैं”, जबकि व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने पहले कहा था कि राष्ट्रपति जल्द ही फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष को हटाने की मांग कर सकते हैं। शुरुआती अटकलों के चलते डॉलर, अमेरिकी शेयर बाजार और ट्रेजरी यील्ड में गिरावट आई, लेकिन ट्रंप के स्पष्टीकरण से बाजार की आशंकाएं कम हो गईं।

बुधवार की ट्रेडिंग गतिविधियों से संकेत मिलता है कि अगर ट्रंप वास्तव में पॉवेल को हटा देते हैं, तो वॉल स्ट्रीट सहित पूरे ग्लोबल मर्केट में उथल-पुथल मच सकती है। यूएस फेड ने महंगाई बढ़ने के डर से ब्याज दरों में कटौती नहीं की है। इसके चलते ट्रंप ने पॉवेल पर बार-बार निशाना साधा है। ट्रंप का मानना है कि महंगाई नियंत्रण में है, ग्रोथ को बढ़ावा देने के लिए दरों में कटौती जरूरी है।

जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी के माइकल फेरोली ने कहा,”राष्ट्रपति द्वारा पॉवेल को हटाने के बयान से पीछे हटने के बाद,तात्कालिक संकट शायद टल गया है,हालांकि यह डर अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है।”

डॉयचे बैंक एजी के जॉर्ज सारावेलोस ने हाल ही में कहा था कि ट्रम्प द्वारा पॉवेल को बर्खास्त करना एक कम कीमत वाला जोखिम होगा जिससे डॉलर और ट्रेजरी में बिकवाली हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगर ट्रम्प पॉवेल को जबरन हटा देते हैं, तो अगले 24 घंटों में ट्रेड वेटेड डॉलर में कम से कम 3% से 4% की गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके अलावा फिक्स्ड-इनकम में भी 30 से 40 बेसिस प्वाइंट की बिकवाली हो सकती है।

Source: MoneyControl