Ashish Kacholia Portfolio वाले इस स्टॉक शेयर में 20% की जोरदार तेजी, India-US ट्रेड डील से उम्मीदें

Ashish Kacholia Portfolio Stocks: टेक्सटाइल सेक्टर की मशहूर कंपनी फेज़ थ्री लिमिटेड (Faze Three Ltd.) के शेयर बुधवार को जबरदस्त उछाल के साथ 20% के अपर सर्किट में बंद हुए.

कंपनी के शेयर अब ₹547 पर ट्रेड कर रहे हैं, जिससे इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन ₹1,330 करोड़ पहुंच गया है. ट्रेडिंग के पहले ही घंटे में 6.5 लाख से ज्यादा शेयरों का लेनदेन हुआ, जबकि 20 दिन का औसत वॉल्यूम सिर्फ 31,000 शेयर रहा था.
क्या करती है कंपनी?

कंपनी होम इंटीरियर से जुड़ी वस्तुएं जैसे बेडस्प्रेड, डेकोरेटिव कुशन, टेबलटॉप, रग्स, बेडमैट और कार्पेट्स बनाती और एक्सपोर्ट करती है. ताजा सालाना रिपोर्ट के मुताबिक, कारोबारी साल 2025 में कंपनी की कुल कमाई का 90% अमेरिका, यूरोपियन यूनियन और यूके में ऑर्गनाइज्ड एक्सपोर्ट से आया, जिसमें अकेले यूएस मार्केट का हिस्सा 57% रहा.
Faze Three Ltd में प्रमोटरों की हिस्सेदारी जून तिमाही में 57% है. इस स्टॉक में किसी भी डोमेस्टिक या विदेशी संस्थागत निवेशक की हिस्सेदारी नहीं है, जबकि चर्चित इन्वेस्टर आशीष कचोलिया के पास जून तिमाही के आंकड़ों के अनुसार 5.42% (करीब 13 लाख) शेयर हैं, जिनकी वैल्यू मौजूदा भाव पर करीब ₹72 करोड़ है.
ट्रेड डील की उम्मीद
भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच उम्मीद भरी बातचीत के संकेत के बाद इंडियन टेक्सटाइल सेक्टर में तेजी देखी गई. बीते दिनों अमेरिका ने भारत के रूस से तेल आयात करने पर टेक्सटाइल समेत कई प्रोडक्ट्स पर अतिरिक्त 25% टैरिफ लगाया था, जिससे सेक्टर में मंदी का माहौल बना था.
अब दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते की उम्मीद फिर से जाग गई है और इसी का असर टेक्सटाइल शेयरों, खासकर Faze Three Ltd पर साफ नजर आ रहा है. Welspun Living और Gokaldas Exports जैसे स्टॉक्स में भी 7% से 9% तक की तेजी दर्ज की गई, जिससे निवेशकों में भी उत्साह का माहौल है.

Source: CNBC