Anthem Biosciences Listing: शानदार शुरुआत- सीधे 27 फीसदी प्रीमियम पर लिस्ट हुआ शेयर

Anthem Biosciences Share Price: Anthem Biosciences के शेयरों की 21 जुलाई 2025 को शेयर बाजार में जबरदस्त शुरुआत हुई. कंपनी का शेयर 540 रुपये से 570 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले NSE पर 723.05 रुपये और BSE पर 723.1 रुपये पर लिस्ट हुआ यानी करीब 27 फीसदी तक के प्रीमियम पर शेयर लिस्ट (Anthem Biosciences Listing) हुआ है. कंपनी का IPO 14 से 16 जुलाई तक खुला था और इसे निवेशकों से जबरदस्त रुचि मिली थी.

क्या करती है कंपनी?
Anthem Biosciences एक टेक्नोलॉजी आधारित कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन (CRDMO) है, जो दवाओं की खोज, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग में सर्विसेज मुहैया कराती है. यह छोटे मॉलिक्युल और बायोलॉजिक्स दोनों के लिए काम करती है.

कंपनी फार्मास्युटिकल और बायोटेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में CRO और CRDMO सेक्टर में चुनिंदा कंपनियों में से एक है. यह प्रोबायोटिक्स, एंजाइम, पेप्टाइड्स, पोषण सक्रिय तत्व, विटामिन एनालॉग्स और बायोसिमिलर जैसे खास फर्मेंटेशन-आधारित सक्रिय फार्मास्युटिकल सामग्री (API) भी बनाती है.
IPO Details
बंगलुरु की इस कंपनी ने IPO से पहले 60 एंकर निवेशकों से 1,016 करोड़ रुपये जुटाए. 3,395 करोड़ रुपये का यह IPO पूरी तरह ऑफर-फॉ र- सेल (OFS) था, जिसमें 5.96 करोड़ इक्विटी शेयर बेचे गए. इसका मतलब है कि कंपनी को कोई फंड नहीं मिलेगा, और सारा पैसा बिक्री करने वाले शेयरहोल्डर्स को जाएगा.
डिस्क्लेमर: CNBC TV18 हिंदी/CNBC-आवाज़ पर दी गई सलाहें या विचार एक्सपर्ट, ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार हैं. वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके प्रति जिम्मेदार नहीं है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार या सर्टिफाइड एक्सपर्ट से राय जरूर लें.

Source: CNBC