Anthem Biosciences IPO: मेडिसीन रिसर्च, डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग (CRDMO) के काम में जुटी एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड का आज आईपीओ ओपन हो गया है। इसमें निवेशक 16 जुलाई तक बोली लगा सकते हैं। यानी, तीन दिनों तक खुला रहेगा। कंपनी ने इस सार्वजनिक पेशकश के जरिए 3,395 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। वहीं, 540-570 रुपये के बीच प्राइस बैंड सेट किया है।
पूरी तरह से OFS इश्यू
एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफर पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है। मतलब कंपनी एक भी नए शेयर नहीं इश्यू करेगी। ऐसे में इसका पैसा कंपनी के पास नहीं जाएगा, जो शेयरधारक अपने हिस्सेदारी कम करेंगे, उनको लाभ होगा। यह आईपीओ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों एक्सचेंजों पर लिस्ट होने की योजना बनाया है।
एंथम बायोसाइंसेज जीएमपी (Anthem Biosciences IPO GMP Today)
बता दें कि इस आईपीओ के शेयर ग्रे मार्केट में धूम मचा रहे हैं। आज सार्वजनिक पेशकश खुलते ही इसके शेयर 101 रुपये के लेवल पर पहुंच गए। यह निवेशकों के लिए एक अच्छा संकेत हैं। एंथम बायोसाइंसेज लिमिटेड के आईपीओ को आज सुबह 10:49 बजे तक 0.07 बोलियां मिली थीं। रिटेल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी 0.09 गुना बुक हुई, जबकि नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) सेगमेंट को 0.11 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। हालांकि, यह शुरुआती डेटा हैं और अगले दो दिनों में सब्सक्रिप्शन में तेजी आने की उम्मीद है।
कम से कम इतने शेयरों के लिए लगानी होगी बोली
मालूम हो कि इस आईपीओ के जरिए कंपनी ने 3,395 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है। निवेशक लॉट के हिसाब से इसको सब्सक्राइब कर सकते हैं। एक लॉट में 26 शेयर होंगे। यानी अगर आप भी निवेशक करना चाहते हैं, तो आपको कम से कम 26 शेयरों के लिए बोली लगानी पड़ेगी। इस IPO का रजिस्ट्रार KFin Technologies Ltd को नियुक्त किया गया है। यह शेयर अलॉटमेंट और अन्य प्रक्रियाओं को संभालेगा।
डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों या ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। निवेशकों को कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से सलाह जरूर लेनी चाहिए।
Source: Mint