Anthem Biosciences IPO: लोगों ने भर-भरकर लगाया इस IPO में पैसा, इतना जबरदस्त मिल रिस्पॉन्स कि 63.86 गुना हो गया सब्सक्राइब

Anthem Biosciences लिमिटेड का ₹3,395 करोड़ का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) 2025 में सबसे ज्यादा संस्थागत निवेशक बोली के साथ बंद हुआ है. इस आईपीओ को आखिरी दिन तक 63.86 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिसका सबसे बड़ा योगदान क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) की रिकॉर्डतोड़ भागीदारी रही.

आईपीओ को कुल 4.40 करोड़ शेयरों के मुकाबले 281.45 करोड़ शेयरों के एप्लिकेशन मिले. पूरी बोली प्रक्रिया के दौरान कंपनी को ग्रोथ की शानदार संभावनाओं और भारत के फार्मा सेक्टर में चीन पर निर्भरता कम करने की वैश्विक रणनीति का बड़ा फायदा दिखा.
क्यों खास ये आईपीओ

शानदार एंकर बुकिंग की बात करें तो पहले ही कंपनी ने 60 संस्थागत निवेशकों से ₹1,016 करोड़ जुटा लिए थे. प्राइस बैंड की बात करें तो ₹540 से ₹570 प्रति शेयर रखा गया. ऊपरी प्राइस बैंड पर कंपनी का कुल मूल्यांकन ₹31,800 करोड़ से ज्यादा रहा.
ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) के पैमाने पर अनौपचारिक बाजार में कंपनी के शेयर ₹144 के प्रीमियम पर थे, जिससे 25% की संभावित लिस्टिंग गेन का संकेत मिल रहा है.
यह आईपीओ पूरी तरह OFS था—कंपनी को सीधे कोई राशि नहीं मिलेगी, कैपिटल पुराने शेयरधारकों को जाएगी. इस आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 17 जुलाई और बीएसई, एनएसई पर लिस्टिंग 21 जुलाई 2025 को प्रस्तावित है.
कंपनी प्रोफाइल
Anthem Biosciences की स्थापना 2006 में हुई और यह बेंगलुरु स्थित एक प्रमुख CRDMO (कॉन्ट्रैक्ट रिसर्च, डेवेलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑर्गनाइजेशन) कंपनी है. यह फार्मा और बायोटेक कंपनियों को शुरुआती रिसर्च से लेकर कमर्शियल मैन्युफैक्चरिंग तक पूरा सॉल्यूशन उपलब्ध कराती है, जिससे प्रक्रियाएं आसान और कॉम्पलायंस आसान होता है.

Source: CNBC