Anlon Healthcare IPO: ₹5 प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे शेयर, अब तक 3.30 गुना बुक हुआ इश्यू

Anlon Healthcare IPO Subscription Status: एनलॉन हेल्थकेयर का आईपीओ आज बंद हो रहा है। यह पब्लिक इश्यू 26 अगस्त को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था, जबकि आज शम 5 बजे तक निवेशक शेयरों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यह आईपीओ पहले दिन ही पूरा सब्सक्राइब हो चुका था। वहीं, गुरुवार तक इसे 3.30 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के डेटा के मुताबिक, 1.33 करोड़ शेयरों के ऑफर के मुकाबले 4.39 करोड़ शेयरों के लिए बुक किया गया। रिटेल निवेशकों और गैर-संस्थागत निवेशकों (NII) ने खूब दिलचस्पी दिखाई।

एनलॉन हेल्थकेयर आईपीओ GMP

आज सुबह इस आईपीओ ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) 5 रुपये था। ऐसे में इसकी लिस्टिंग 96 रुपये के आसपास होने की उम्मीद है। कंपनी ने शेयरों के लिए 86-91 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड सेट किया है। ऐसे में निवेशकों को 5.49% लिस्टिंग प्रीमियम मिलने की उम्मीद है। हालांकि, GMP में लगातार उतार चढ़ाव होता रहता है।

एनलॉन हेल्थकेयर सब्सक्रिप्शन स्टेटस

गुरुवार को शाम 5 बजे तक इस आईपीओ 3.30 गुना सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल इन्वेस्टर्स की कैटेगरी में 8.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जबकि नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) सेगमेंट 71% गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके अलावा, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी 91% बुक हुई। यह आंकड़े बताते हैं कि रिटेल निवेशक सबसे अधिक दिलचस्पी दिखाए हैं। आज आईपीओ सब्सक्राइब करने का आखिरी दिन है। ऐसे में सब्सक्रिप्शन बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

आज निवेश का आखिरी मौका

बता दें कि 121.03 करोड़ रुपये के इस आईपीओ में 1.33 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी ने शेयरों के लिए 86-91 रुपये के प्राइस बैंड सेट किया है। रिटेल निवेशकों को कम से कम 1600 शेयरों का एक लॉट खरीदना होगा, जिसके लिए 1,45,600 रुपये का निवेश करना पड़ेगा। आईपीओ से जुटाई गई रकम कंपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की क्षमता बढ़ाने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट खर्चों के लिए करेगी। इसके अलावा, कुछ पैसों का इस्तेमाल कर्ज चुकाने और नए प्रोडक्ट्स की रिसर्च में भी होगा।

डिस्क्लेमर: ऊपर दिए गए विचार और सुझाव व्यक्तिगत विश्लेषकों, विशेषज्ञों और ब्रोकिंग कंपनियों के हैं, न कि मिंट के। हम निवेशकों को सलाह देते हैं कि वे कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले प्रमाणित विशेषज्ञों से जांच करें।

Source: Mint